scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Round Up: 'विश्व सुंदरी' ने घरवालों को दिया टास्क, बेटी तारा की फ्रॉक देकर इमोशनल हुए जय भानुशाली

बीते दिन के एपिसोड में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर लड़ाई हुई और दोनों एक दूसरे संग हाथापाई भी करते हुए दिखाई दिए. आइए जानते हैं बिग बॉस 15 के बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ?

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी 15 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है
  • 'विश्व सुंदरी' ने घरवालों को दिया टास्क
  • प्रतीक-जय के बीच हुई हाथापाई

बिग बॉस 15 में पहले हफ्ते में ही जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो दो हिस्सों में बंट गया है. सभी जंगलवासी एक तरफ हो गए हैं तो मुख्य घर में रहने वाले बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का एक अलग ग्रुप बन गया है. बीते दिन के एपिसोड में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर लड़ाई हुई और दोनों एक दूसरे संग हाथापाई भी करते हुए दिखाई दिए. आइए जानते हैं बिग बॉस 15 के बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ?

Advertisement

बेटी तारा की फ्रॉक देकर इमोशनल हुए जय
दरअसल, बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों का सामान वापस ले लिया है. उन्हें सिर्फ दवाइयां और जरूरत की चीजें ही रखने की अनुमति थी. ऐसे में जय भानुशाली को अपनी बेटी तारा की फ्रॉक भी वापस देनी पड़ी, जिसे वो घर में लेकर आए थे. बेटी तारा के कपड़े देते हुए जय इमोशनल दिखे. उन्होंने बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि उनकी बेटी की ड्रेस को संभाल कर रखें. 

विश्व सुंदरी ने कंटेस्टेंट्स को दिया टास्क
विश्व सुंदरी ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को पहला टास्क दिया. इस टास्क में दो टीम बनाई गई हैं. एक जंगलवासियों की और दूसरी बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स की. जंगलवासियों को टास्क जीतने पर बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री पाने का मौका मिलेगा. वहीं, बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को खुद को सुरक्षित रखने के लिए जंगलवासियों को जीतने से रोकना होगा. 

Advertisement

BB15 में OTT वाला गेम फॉलो कर रहे Pratik Sehajpal, सबसे पंगा लेकर शो में आगे बढ़ पाएंगे? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जंगलवासियों ने बंद किया ओटीटी वालों का रास्ता
दरअसल, जंगलवासी टास्क में मैप हासिल करते हैं, जिसकी मदद से उन्हें रास्ता बनाना था. लेकिन प्रतीक उसे छिपा देते हैं. ऐसे में जंगलवासी ओटीटी कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर से बाहर आने के लिए रोकने की कोशिश करते हैं और उनका रास्ता बंद कर देते हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच काफी बहसबाजी भी होती है. 

जय भानुशाली-प्रतीक के बीच जबरदस्त लड़ाई
टास्क में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. दरअसल, जय गुस्से में प्रतीक को गालियां देते हैं, जिसके बाद प्रतीक जय का कॉलर पकड़ लेते हैं. जय को यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता है और दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है. प्रतीक गुस्से में घर के शीशे भी तोड़ देते हैं. 

जंगलवासी हुए नॉमिनेट
प्रतीक की हरकत पर बिग बॉस काफी गुस्सा होते हैं और प्रतीक की गलती की सजा सभी जंगलवासियों को देते हैं. बिग बॉस सभी जंगलवासियों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं, जिसपर जंगलवासी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए देखे गए. 

 

Advertisement
Advertisement