बिग बॉस 15 का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. मॉडल और एक्टर साहिल श्रॉफ पहले ही वीक में शो से एलिमिनेट हो गए हैं. शो से निकलने के बाद साहिल ने कहा कि उन्होंने घर में अपनी जगह बनानी शुरू ही की थी, लेकिन तभी वो एलिमिनेट हो गए. साहिल के शो में कुछ कमाल करने से पहले ही ऑडियंस के कम वोट्स मिलने की वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा.
अपने एलिमिनेशन पर साहिल ने कही ये बात
बिग बॉस 15 से एलिमिनेट होने के बाद TOI से बातचीत में साहिल ने कहा- "मैंने घर में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी. मैं वहां अपना टाइम ले रहा था. मैंने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करनी भी शुरू कर दी थी. लेकिन तभी मैं एलिमिनेट हो गया. घर में एंट्री करने से पहले कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि मुझे ओपन अप होने के लिए कुछ टाइम लेना चाहिए."
Biggboss 15 Written Updates: घर में मनी गरबा नाइट, साहिल श्रॉफ हुए घर से बेघर
फिल्मों में कमबैक के लिए तैयार Kapil Sharma, तारीख पर अटकी बात!
साहिल ने आगे कहा- "लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट्स ने ऐसा नहीं किया, जो मेरे लिए एक नुकसानदेह साबित हुआ है. मैं अपने एविक्शन से ओके हूं. मैं वहां सिर्फ एक्सपीरियंस करने गया था. मैं वैसे भी अपनी रोजाना की जिंदगी को मिस कर रहा था."
क्यों एलिमिनेट हुए साहिल श्रॉफ?
अपने एलिमिनेशन पर साहिल ने कहा- "मैं घर में ओपन माइंड के साथ गया था और अपना खुद का रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा था. घर में अगर नॉमिनेशन राउंड होता, तो शायद मैं एलिमिनेट नहीं होता, क्योंकि मेरा सभी के साथ अच्छा कनेक्शन था. घर में कई लोग टीवी इंडस्ट्री के चेहरे हैं, जो मुझे लगता है कि मेरे लिए डिसएडवांटेज साबित हुआ है. मैं जिंदगी को अलग तरीके से समझता हूं और उसी हिसाब से अपने फैसले लेता हूं."