scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: Salman Khan को Shahid Kapoor ने सिखाया 'अगल बगल' डांस, Video

वीडियो में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर को बिग बॉस 15 के मंच पर देखा जा सकता है. ऐसे में सलमान खान, शाहिद से बोलते हैं- 'अगल-बगल, अगल-बगल आजतक नहीं आ रहा वो स्टेप मुझे.' इसके बाद शाहिद कहते हैं- 'चलो करते हैं.' शाहिद के साथ डांस करने के बाद सलमान खान कहते हैं- 'मुझे ये स्टेप करना बहुत पसंद है.'

Advertisement
X
सलमान खान, शाहिद कपूर
सलमान खान, शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद कपूर कर रहे फिल्म का प्रमोशन
  • सलमान खान को सिखाया डांस
  • 31 दिसंबर को आएगी फिल्म जर्सी

बिग बॉस 15 में इस वीकेंड का वार काफी मस्ती होने वाली हैं. शो पर 'जर्सी' का प्रमोशन करने के लिए शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर पहुंचने वाले हैं. इस मौके पर सलमान खान, शाहिद कपूर से उनके फेमस डांस स्टेप्स को सीखते नजर आएंगे. बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. 

Advertisement

शाहिद-सलमान का मजेदार डांस

वीडियो में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर को बिग बॉस 15 के मंच पर देखा जा सकता है. ऐसे में सलमान खान, शाहिद से बोलते हैं- 'अगल-बगल, अगल-बगल आजतक नहीं आ रहा वो स्टेप मुझे.' इसके बाद शाहिद कहते हैं- 'चलो करते हैं.' शाहिद के साथ डांस करने के बाद सलमान खान कहते हैं- 'मुझे ये स्टेप करना बहुत पसंद है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Salman Khan को देर रात सांप ने काटा, 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहे एडमिट

सलमान खान, बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स उमर रियाज और करण कुंद्रा से भी डांस करवाते नजर आने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में उमर और करण, शाहिद के फेमस गाने धतिंग नाच पर डांस कर रहे हैं. दोनों की जबरदस्त परफॉरमेंस के बाद शाहिद और सलमान भी स्टेज पर नाचते हैं. दोनों की खुशी और मस्ती देखने लायक है. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show: जब मृणाल ने शाहिद को चांटा मारा, कान हो गया था सुन्न, एक्टर ने बताया

सलमान को सांप ने डसा

वैसे सलमान खान इस समय एक हादसे के चलते चर्चा में बने हुआ हैं. खबर है कि शनिवार देर रात सलमान खान को सांप ने काट लिया. ये हादसा सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर हुआ. सलमान खान अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रह थे, जब अचानक उन्हें सांप ने डसा. इसके बाद उन्हें नवी मुंबई के अस्पताल ले जाया गया था. अब सलमान खान ठीक हैं. 

 

Advertisement
Advertisement