scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: सलमान का ऑफर सुनकर इमोशनल हुए करण-तेजस्वी, प्राइज मनी या फैमिली किसे चुनेंगे घरवाले?

प्रोमो में सलमान खान तेजस्वी से कहते हैं- तेजस्वी आपकी मम्मी हैं, लेकिन प्राइज मनी की राशि बचाने के लिए तेजस्वी मां से बात करने से मना कर देती हैं और फिर इमोशनल होकर रोने लगती हैं. इसके बाद सलमान करण को ऑफर देते हैं, लेकिन करण भी पैरेंट्स से बात करने से मना कर देते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करेंगे सलमान खान
  • सलमान ने घरवालों को दिया खास ऑफर
  • इमोशनल दिखे तेजस्वी-करण

बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो के मेकर्स बीते कुछ दिनों से प्राइज मनी को लेकर कंटेस्टेंट्स को  कई इंटरेस्टिंग टास्क दे रहे हैं. लेकिन अब खुद शो के होस्ट सलमान खान प्राइज मनी को लेकर कंटेस्टेंट्स को बड़ी दुविधा में डालने वाले हैं. सलमान का ऑफर सुनकर घरवाले काफी इमोशनल नजर आएंगे. 

Advertisement

घरवालों के लिए खास ऑफर लेकर आए सलमान
शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया गया है. प्रोमों में आप देख सकते हैं कि सलमान इस सीजन में दूसरी बार बिग बॉस के घर में एक खास मकसद से एंट्री करेंगे. सलमान घर में आकर कंटेस्टेंट्स को प्राइज मनी के बदले उनके घरवालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने का मौका देंगे. 

कंटेस्टेंट्स के पास ऑप्शन होगा कि या तो वो प्राइज मनी को सुरक्षित रखें या फिर ऑफर की गई राशि को कुर्बान करके अपने फैमिली मेंबर्स से बात कर लें. 


Harnaaz Kaur Sandhu बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद भारत की ब्यूटी क्वीन का दिखा जलवा 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Harnaaz Kaur Sandhu: पहले ऐसी दिखती थीं हरनाज कौर, देखें Miss Universe 2021 का Then-Now लुक 

सलमान ने तेजस्वी-करण को दिया पैरेंट्स से बात करने का ऑफर
प्रोमो में सलमान खान तेजस्वी से कहते हैं- तेजस्वी आपकी मम्मी हैं, लेकिन प्राइज मनी की राशि बचाने के लिए तेजस्वी मां से बात करने से मना कर देती हैं और फिर इमोशनल होकर रोने लगती हैं. इसके बाद सलमान करण को ऑफर देते हैं, लेकिन करण भी पैरेंट्स से बात करने से मना कर देते हैं. सलमान करण से कहते हैं- कौन सा बेटा अपने माता-पिता का कॉल नहीं लेता है. इसपर करण रोते हुए कहते हैं- सर मैं कमजोर हो जाउंगा. 

Advertisement

इमोशनल दिखाई दिए कंटेस्टेंट्स
करण और तेजस्वी के अलावा शमिता शेट्टी, प्रतीक और राजीव भी काफी इमोशनल नजर आएंगे और उनकी आंखों से आंसू बहने लगेंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन सा कंटेस्टेंट प्राइज मनी को दांव पर लगाकर घरवालों से बात करता है और कौन पैसों को बचाने के लिए इनकार करता है. कुल मिलाकर शो का अपकमिंग एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है. 
 

 

Advertisement
Advertisement