scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: ईशान-माइशा की इंटीमेसी पर भड़के सलमान, बोले- टीवी पर अच्छा नहीं लग रहा

शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, घरवालों को डांटते और उनकी हरकतों के लिए आइना दिखाते नजर आए. ऐसे में उन्होंने ईशान और माइशा को भी उनके इंटेंस पीडीए के लिए आड़े हाथ लिया. सलमान ने दोनों ने पूछा कि क्या उन्हें इस बात का अंदाजा है कि उनका रोमांस नेशनल टीवी पर कैसा लग रहा है और क्या उन्हें पता है तब क्या होगा अगर भविष्य में दोनों साथ नहीं हुए. 

Advertisement
X
सलमान खान, ईशान सहगल, माइशा अय्यर
सलमान खान, ईशान सहगल, माइशा अय्यर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने लगाई घरवालों को फटकार
  • ईशान-माइशा के रोमांस को भी लिया आड़े हाथ

बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स के दिल मिले हैं, लेकिन सीजन 15 के ईशान सहगल और माइशा अय्यर की तरह शायद ही किसी ने हदें पार की होंगी. दोनों के रोमांस और करीबियों के चर्चे इंटरनेट पर शुरुआत से हो रहे हैं. ऐसे में शो के होस्ट सलमान खान ने इस बारे में दोनों से बात की. 

Advertisement

सलमान ने लगाई फटकार

शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, घरवालों को डांटते और उनकी हरकतों के लिए आइना दिखाते नजर आए. ऐसे में उन्होंने ईशान और माइशा को भी उनके इंटेंस पीडीए को आड़े हाथ लिया. सलमान ने दोनों से पूछा कि क्या उन्हें इस बात का अंदाजा है कि उनका रोमांस नेशनल टीवी पर कैसा लग रहा है और क्या उन्हें पता है तब क्या होगा अगर भविष्य में दोनों साथ नहीं हुए. 

सलमान ने माइशा और ईशान से कहा कि उनका रोमांस टीवी पर अच्छा नहीं लग रहा. लेकिन उन्होंने आगे यह भी कहा, 'अगर आप कम्फर्टेबल हैं तो हम कौन होते हैं आपको रोकने वाले.' इसके अलावा सलमान खान ने टीवी पर दिखने वाले इस रोमांस के प्रभाव के बारे में भी बात की. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15 Written Updates: अफसाना को सलमान की फटकार, इंटीमेसी के चलते ईशान-माइशा की लगी क्लास

ईशान बोले- ध्यान रखूंगा 

उन्होंने ईशान-माइशा की किसिंग वाली वीडियो को लेकर कहा, 'चले तो जिंदगीभर चलने दो. लेकिन अगर कहीं जाकर यह 10-15 साल बाद चला सोशल मीडिया तो कैसा लगेगा? अगर तुम दोनों की आपस में शादी नहीं हुई और अलग-अलग घर में हो गई तो इसका क्या असर पड़ेगा कभी सोचा है?'

ईशान ने कहा कि वह सलमान की बात को समझ गए हैं और आगे से इसका ध्यान भी रखेंगे. सलमान ने कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है. मालूम हो कि ईशान और माइशा को शो में कई बार किस करते देखा गया है. इस बारे में कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है. कश्मीरा शाह के मुताबिक, उन्हें ईशान की आंखों में सच्चा प्यार दिखता है, जबकि माइशा को लेकर वह कुछ भी पक्का नहीं कह सकतीं.

 

Advertisement
Advertisement