BB15 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस' टेलीविजन के विवादित शोज में एक है. बिग हाउस में हर दिन नये और बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. जैसे कल तक जिन जय भानुशाली को शो का विनर समझा जा रहा था. आज उनपे ही सलमान खान को भड़कते हुए देख गया. आखिर ऐसा क्या हुआ जो सलमान अचानक से जय भानुशाली से इतना खफा नजर आ रहे हैं?
सलमान खान ने क्यों लगाई जय की क्लास
जय भानुशाली 'बिग बॉस' हाउस के इकलौते ऐसे सदस्य हैं, जिन्हें सलमान खान खुद घर के अंदर छोड़ने गये थे. जय भानुशाली को भाईजान के करीबियों में से एक माना जाता है. पर 'वीकेंड के वार' के एपिसोड में सलमान जय के साथ पुराने रिश्ते को भुला उन्हें चिल्लाते हुए नजर आये. यही नहीं, गुस्से में सलमान ने ये तक कह डाला कि 'उनके होने या होने से शो में कोई फर्क नहीं पड़ता.'
BB15 Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर बरसे Salman Khan, '...तुम भीख मांगते शो से बाहर जाने के लिए'
प्रोमों में सलमान जय से कहते हैं 'जय घर के अंदर सबसे पहले आया और अब तक के घर को समझ नहीं पाया. तो ये है आपकी विनर क्वालिटी. सिर्फ आवाज है कोई मुद्दा नहीं है.' सलमान को गुस्से में देख जय उनसे अपनी बात कहने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन सलमान ने उनकी एक न सुनी और अपनी बात कहते चले गये.
Sooryavanshi Box Office Collection Day 8: सूर्यवंशी की मजबूत पकड़, 8 दिनों में कमाए 127 करोड़
क्या हो सकती है गुस्से की वजह
जय भानुशाली एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. सलमान उन्हें पर्सनली अच्छे से जानते भी हैं. जय की लोकप्रियता देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि वो इस सीजन के विनर हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शो में कुछ खास नहीं किया. शायद जय जनता और शो के होस्ट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इसलिये सलमान जो अब तक नहीं कह पाये. वो उन्होंने इस वीकेंड कह डाला.
तो 'वीकेंड का वार' देखने के लिये क्या आप तैयार हैं?