बिग बॉस के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि सलमान खान जल्द ही बिग बॉस 15 के साथ टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाले हैं. शो का एक और नया प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. प्रोमो वीडियो देखकर ये तो साफ है कि शो में कंटेस्टेंट्स को कई चुनौतियों से गुजरना होगा.
कंटेस्टेंट्स को नहीं मिलेंगी सुविधाएं!
शो के नए प्रोमो वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को बिना सुविधाओं के रहना होगा, जो कंटेस्टेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है. प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- "यहां जगने-जगाने की, चिढ़ने-चिढ़ाने की तो है. लेकिन कहां हैं सुविधाएं सोने की 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree)."
सलमान की इस बात पर रेखा कह रही हैं- "हमारे आगोश के साए में नींद कहां आएगी और इस जंगल की सर्द हवा हर वक्त सताएगी." सलमान आगे कहते हैं- "सदस्यों की सदस्याएं और उनकी समस्याएं होने वाली हैं भयंकर टाइट. संकट इन जंगल फैलाएगा दंगल पे दंगल."
BB OTT: क्या टूट गई प्रतीक-मूस की दोस्ती? किचन ड्यूटी पर आपस में भिड़े
BB OTT: दिव्या अग्रवाल की हरकत पर फिर फूटा गौहर खान का गुस्सा, बोलीं- कचरा ही फेंक दो खाने में
प्रोमो में सलमान का दिखा खास अंदाज
प्रोमो वीडियो की शुरुआत और अंत में सलमान खान जंगल में मच्छर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स को शायद इस बार खुले आसमान के नीचे सोने को कहा जा सकता है. शो का प्रोमो वीडियो देखकर ये तो साफ है कि इस बार का बिग बॉस 15 कई सारे ट्विस्ट्स और संकट से भरा होने वाला है.
फैंस हैं एक्साइटेड
बिग बॉस 15 के कई सारे इंटरेस्टिंग प्रोमो देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. बिग बॉस और सलमान खान के फैंस बेसब्री से अपने फेवरेट शो के टीवी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके बाद जो कंटेस्टेंट्स बच जाएंगे उन्हें सलमान खान वाले शो बिग बॉस 15 में आने का मौका मिलेगा.