बिग बॉस 15 वीकेंड का वार में सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स से मुखातिब हुए. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. खासकर की तेजस्वी प्रकाश पर वे गुस्साए नजर आए. सलमान ने शो में कंटेस्टेंट्स को कुछ फनी टास्क भी दिए. सलमान शो में जब भी कंटेस्टेंट्स से मिलते हैं वे माहौल को बैंलेंस करने की कोशिश करते हैं. जहां कंटेस्टेंट्स की हरकतों को प्वाइंट आउट कर वे उनकी क्लास लगाते हैं साथ ही वे सभी को कुछ लाइट टास्क्स देकर एंटरटेन करते भी नजर आते हैं. आलिया एपिसोड में सलमान ने घरवालों से कुछ सवाल-जवाब किए. उन्होंने उमर से पूछा कि इंसान के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं. मगर उमर का जवाब सुन सलमान सहित सभी दंग रह गए.
इंसान के शरीर में कितनी हड्डियां?
दरअसल पहले सलमान ने अफसाना से पूछा कि एक इंसान के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं. इसका जवाब देते हुए अफसाना ने कहा कि 200 से ऊपर. उन्हें एग्जेक्ट ऑन्सर नहीं पता था. इसके बाद सलमान ने शमिता से वही सवाल पूछा. शमिता ने कहा करीब 250. शमिता का जवाब सुनकर सलमान उनका खूब मजाक उड़ाते हैं. वो कहते हैं कि ये जीएसटी मिला कर है या हटाकर. अब सलमान इस सवाल का सही जवाब पाने के लिए डॉक्टर उमर रियाज की तरफ रुख करते हैं. मगर उमर का जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग चकित रह जाते हैं.
अफसाना ने दिया सही जवाब
उमर बताते हैं कि इंसान के शरीर में 106 हड्डियां होती हैं. उनका जवाब सुनर घरवाले पूछते हैं कि उन्होंने कौन सी एमबीबीएस की डिग्री मिली है. इसके बाद उमर 106 और 206 में कन्फ्यूज नजर आते हैं. अंत में अफसाना खान सही जवाब देते हुए कहती हैं कि इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं. बता दें कि शो के हालिया वीकेंड का वार में बादशाह ने शिरकत की. उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर डांस किया और माहौल बना दिया. इसके अलावा शो में वे कंटेस्टेंट्स से भी मिले और उन्हें टास्क दिए.
जब कपल्स के बीच दरार डालने आया तीसरा, Bigg Boss के घर में दिखा लव ट्रायंगल
इस बार का बिग बॉस बहुत मजेदार
बादशाह ने बिग बॉस 15 के बारे में बातें कीं. उन्होंने कहा कि वो इस बार बिग बॉस को शुरुआत से फॉलो कर रहे हैं और उन्हें इस बार जंगल की थीम बहुत पसंद आई है. अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट का नाम पूछा जाने पर बादशाह ने करण कुंद्रा का नाम लिया वहीं कहा कि उनके जो साथी हैं उन्हें प्रतीक का गेम काफी सही लग रहा है. बादशाह बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज लेकर आए.