scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Roundup : फिर दिखा प्रतीक का गुस्सा, माइशा अय्यर संग हुई लड़ाई

शो की शुरुआत में वैसे भी काफी ज्यादा कंटेस्टेंट्स रहते हैं. ऐसे में काफी ज्यादा केयॉस घर के अंदर देखने को मिलता है. शुरुआत में अजनबी लोगों के बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग होना भी लाजमी है. मगर इस सीजन में तो ऐसी बहस देखने को मिल रही है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. 

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल, मीशा अय्यर
प्रतीक सहजपाल, मीशा अय्यर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिगबॉस 15 में भिड़े अफसाना और विधि
  • माइशा और प्रतीक के बीच बढ़ीं गलतफहमियां

बिग बॉस 15 की शुरुआत हुई नहीं कि कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान शुरू हो गया. शो की शुरुआत में वैसे भी काफी ज्यादा कंटेस्टेंट्स रहते हैं. ऐसे में काफी ज्यादा केयॉस घर के अंदर देखने को मिलता है. शुरुआत में अजनबी लोगों के बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग होना भी लाजमी है. मगर इस सीजन में तो ऐसी बहस देखने को मिल रही है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. 

Advertisement

प्रतीक की वजह से रोईं माइशा अय्यर- प्रतीक सहजपाल की शो में एंट्री हो गई है और वे हमेशा की तरह अपने गुस्सैल स्वभाव में नजर आ रहे हैं. मगर उनके इस स्वभाव से माइशा अय्यर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे शो में प्रतीक की वजह से कई बार रो चुकी हैं और उनसे दूरी बनाना चाह रही हैं. मगर प्रतीक उनसे बात करने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ़ ले रहे हैं जिस वजह से माइशा इरिटेट हो जा रही हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

घरवालों के लिए आ गया राशन- शो में घरवालों के लिए राशन आ गया है. मगर घर के अंदर अभी सिर्फ 3 कंटेस्टेंट्स ही हैं. सिर्फ बिग बॉस ओटीटी के 3 कंटेस्टेंट्स को ही राशन का चार्ज दिया गया है. जंगल में रहने वाले लोगों को इससे वंछित रखा गया है. राशन पर सिर्फ प्रतीक, निशांत और शमिता का हक है.

Advertisement

कंटेस्टेंट्स को सिर्फ मिलेगा जरूरी निजी सामान- शो में जंगल में रहने वाले लोगों को अपने सामान में से भी सिर्फ जरूरी चीजें रखने की इजाजत है. वे घर में अपने सारे सामान का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इसकी निगरानी प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट को सौंपी गई है. मगर इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन भी देखने को मिल रही है.

Bigg Boss 15 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं जय भानुशाली, शो के लिए मिली मोटी रकम!

माइशा-प्रतीक के बीच सबकुछ ठीक नहीं- माइशा और प्रतीक थोड़ी-थोड़ी देर में भिड़ने लग जा रहे हैं और बीच-बचाव में घर के बाकी सदस्यों को आना पड़ रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो घर में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. क्योंकि प्रतीक को तो सभी ने बिग बॉस ओटीटी में देख ही लिया है. अब यहां भी उनका यही मिजाज नजर आ रहा है.

विधि पंड्या पर गुस्साईं अफसाना खान- विधि पंड्या और अफसाना खान के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली जो बाद में धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. विधि ने सभी को बैग पैक करने और उसे गुफा में जाकर रखने के लिए कहा. इसी में अफसाना खान ने उनसे कह दिया कि उन्हें ज्यादा उपदेश देने की जरूरत नहीं है. अफसाना इस दौरान काफी लाउड हो गई थीं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

जय भानुशाली से भिड़े प्रतीक- प्रतीक सहजपाल शो में आते ही कई सारे कंटेस्टेंट्स से भिड़ते नजर आ रहे हैं. शो के सीनियर कंटेस्टेंट्स जय भानुशाली से भी वे भिड़ गए. जय अपनी तरफ से उन्हें कुछ समझाते नजर आए और कहा कि उन्हें बात-बात पर उपदेश देने या टोकने की जरूरत नहीं है. मगर प्रतीक उनसे भी बहस करने लगे और कहा कि जय जिस टोन में बात करेंगे प्रतीक की टोन भी वैसी ही होगी. 

 

Advertisement
Advertisement