scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में हंगामा, उमर ने प्रतीक पर फेंकी कीचड़-मारा धक्का, नेहा ने करण से लिया पंगा

शो के कमिंग एपिसोड में बंटी और बबली 2 के स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ घर में एंट्री करेंगे और कंटेस्टेंट्स से टास्क करवाएंगे. टास्क में सिद्धांत उमर से घर के मोस्ट इरिटेटिंग कंटेस्टेंट के बारे में पूछते हैं. इसके जवाब में उमर प्रतीक का नाम लेते हैं. उमर कहते हैं कि प्रतीक की गेम में कोई पहचान नहीं है. 

Advertisement
X
उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल
उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर- प्रतीक के बीच हुई धक्का-मुक्की
  • नेहा भसीन ने करण कुंद्रा से लिया पंगा
  • सलमान लगाएंगे के उमर की क्लास

बिग बॉस 15 के रविवार के एपिसोड में एक बार फिर धमाल मचने वाला है. शो में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. एक टास्क में प्रतीक और उमर एक दूसरे संग हाथापाई पर उतर आएंगे. वहीं शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नेहा भसीन भी करण कुंद्रा को फट्टू बोलकर चैलेंज करती हुई नजर आएंगी. 

Advertisement

उमर ने प्रतीक कि दिया धक्का

दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में बंटी और बबली 2 के स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ घर में एंट्री करेंगे और कंटेस्टेंट्स से टास्क करवाएंगे. टास्क में सिद्धांत उमर से घर के मोस्ट इरिटेटिंग कंटेस्टेंट के बारे में पूछते हैं. इसके जवाब में उमर प्रतीक का नाम लेते हैं. उमर कहते हैं कि प्रतीक की गेम में कोई पहचान नहीं है. 

उमर की बात पर प्रतीक भी पलटवार करते हुए कहते हैं कि उमर की पहचान शो में सिर्फ करण कुंद्रा के फ्रेंड के तौर पर ही है. प्रतीक की इस बात पर उमर गुस्से में उनपर कीचड़ फेंक देते हैं. इसके बाद उमर प्रतीक को जोर से धक्का देते हुए भी नजर आ रहे हैं और देखते ही देखते दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो जाती है. शो के प्रोमो में सलमान खान उमर को उनके एग्रेशन के लिए सचेत करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: राजकुमार-पत्रलेखा के प्री-वेडिंग फंक्शन की Inside Photos

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नेहा ने करण से लिया पंगा
वहीं शो के दूसरे प्रोमो वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी नेहा भसीन से पूछते नजर आ रहे हैं कि घर में कौन चुगलखोरी करता है. इसके जवाब में नेहा भसीन करण कुंद्रा का नाम लेते हुए कहती हैं- करण चुगलखोर से ज्यादा फट्टू है. इसके बाद नेहा पपी बनने की एक्टिंग करके करण की ओर इशारा करती हैं. 


Shamita Shetty की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल ग्राउंड पर BIGG BOSS 15 से हुईं बाहर? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नेहा की तीखी बातों पर करण कुंद्रा भी चुप नहीं बैठेंगे और वो भी नेहा से बदला लेते हुए नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर शमिता शेट्टी भी निशांत पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखेंगे. कुल मिलाकर शो का संडे का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. 
 

 

Advertisement
Advertisement