बिग बॉस 15 का शानदार आगाज हो चुका है. 2 अक्टूबर को शो के ग्रैंड प्रीमियर किया गया जिसका बाकी हिस्सा रविवार को ऑन एयर हुआ. रविचार को शो में सलमान के साथ रणवीर सिंह भी नजर आए. दोनों सुपरस्टार ने मिलकर मंच पर खूब धमाल मचाया. शो में रणवीर अपने डिजिटल शो “द बिग पिक्चर” के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
उन्होंने सलमान से तस्वीरें दिखाते हुए कुछ सवाल पूछे. गेम खेलते हुए एक सवाल पर जब रणवीर ने पूछा कि क्या सलमान को लाइफलाइन चाहिए? इसपर सलमान ने कहा कि, 'संजू और मुझे जिंदगी में सबसे ज्यादा लाइफलाइन मिली है.'
सलमान ने संजय दत्त के साथ किस बात का किया इशारों में जिक्र
बता दें सलमान खान और संजय दत्त दोनों ही कानूनी पचड़ों में कई बार फंस चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें राहत मिली है. इन्हीं कानूनी दांव-पेंच को सलमान खान ने इशारों में लाइफलाइन वाले सवाल में बताया है.
77 साल की उम्र में 'नट्टू काका' का निधन, सेलेब्स ने बीते पलों को याद कर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि बिग बॉस 15 का थीम इस बार जंगल रखा गया. सलमान ने दंगल से पहले कंटेस्टेंट से मनोरंजक अंदाज में खुलकर बात की. कंटेस्टेंट्स को यह पता लगाना था कि घर में वो कि इस जानवर से मिलते जुलते हैं, ऐसा करने के लिए उन्हें अपने अंदर जानवर के परछाई देखने के लिए एक अद्भुत शीशे का सामना करना पड़ा.
Hina Khan ने पिता की कब्र पर चढ़ाए फूल, अपने बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट
किसकी हुए बिग बॉस 15 में एंट्री
बिग बॉस 15 में जय भानुशाली, विशाल कोटियन, तेजस्वी प्रकाश, विधि पांडे, सिम्बा नागपाल, उमर रियाज, ईशान सहगल, करण कुंद्रा ,मिशा अय्यर, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल दाखिल हो चुके हैं.
शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट OTT पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं, जिसको करण जौहर ने होस्ट किया था.