बिग बॉस 15 के घरवालों पर टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतने का ऐसा जोश चढ़ा है कि पूरा घर जंग के मैदान में बदल गया है. सभी लोग आपस में भिड़ रहे हैं. टास्क की संचालक राखी सावंत पर ज्यादातर घरवाले अनफेयर होने का आरोप लगा रहे हैं. राखी के गलत फैसलों पर अब शमिता के साथ उनकी तूफानी फाइट होती नजर आएगी.
शमिता-राखी के बीच कैट फाइट
शो के कमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टिकट-टू-फिनाले टास्क में शमिता शेट्टी और राखी सावंत के बीच जबरदस्त कैटफाइट होती हुई नजर आ रही है. टास्क में देवोलीना को फेवर करने और अनफेयर होने पर शमिता राखी पर भड़कती हुई देखी जा सकती हैं.
रिवीलिंग ब्रालेट पहनने पर Neha Bhasin ट्रोल, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन है क्या?
रितेश की पत्नी नहीं हैं Rakhi Sawant, किया शॉकिंग खुलासा, बोले- तब करूंगा शादी जब...
राखी देवोलीना को एक राउंड का विनर बना देती हैं. लेकिन घरवालों को राखी का फैसला गलत और बायस्ड लगता है. राखी के गलत फैसले पर शमिता बेकाबू हो जाती हैं और राखी पर भड़कती हैं. लेकिन राखी अपने फैसले पर टिकी रहती हैं और कहती हैं, जो मैंने देखा वो बोला. शमिता गुस्से में चिल्लाकर कहती हैं- तुझे दिखता नहीं है तो हम क्यों खेल रहे हैं.
शमिता ने दिया राखी को धक्का
शमिता आगे कहती हैं- देवोलीना कंट्रोल कर रही है तुझे. तू क्या अंधी है. इसपर राखी भी शमिता को अंधा कह देती हैं. दोनों की जुबानी जंग इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि शमिता राखी को जोर से धक्का दे देती हैं. अब शो के कमिंग एपिसोड में देखने वाली बात होगी कि शमिता के राखी संग फिजिकल होने पर बिग बॉस उन्हें क्या सजा देते हैं.