scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: बहन शमिता शेट्टी के सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shetty, बोलीं- मुझे तुम पर गर्व है

कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को फैन्स का पहले ही दिन से काफी प्यार और इज्जत मिल रही है. शिल्पा ने समय रहते अपनी बहन को इस शो में सपोर्ट किया है और उनके लिए पोस्ट लिखी हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने किया शमिता को सपोर्ट
  • फोटो शेयर कर लिखी पोस्ट

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' के हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को परिवार वालों से वीडियो कॉल के जरिए बात करने का मौका दिया गया. लेकिन इसके साथ आया था एक ट्विस्ट जो शो के होस्ट सलमान खान खुद लेकर आए थे. हर कंटेस्टेंट को एक प्राइज मनी गंवाकर ही अपने परिवार से बात करनी थी. ऐसे में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने परिवार से बात करना नहीं चुना और पैसे बचाए. सलमान खान ने सभी की तारीफ की. अब शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी को सराहा है. उनका कहना है कि उन्हें अपनी बहन शमिता पर गर्व है. 

Advertisement

शिल्पा ने किया शमिता को सपोर्ट
शमिता शेट्टी संग फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, "मुझे तुमपर गर्व है कि तुमने किस तरह स्थिति को संभाला और खुद को भी. तुम मेरी टुंकी हो. जिस तरह हमारी परवरिश हुई है, उसमें यही सिखाया गया है कि हमें वैल्यू करनी चाहिए और आसपास के लोगों के बारे में सोचना चाहिए. मुझे गर्व होता है कि किस तरह तुमने इतना मुश्किल निर्णय लिया, वह भी सच्चाई से. ढेर सारा प्यार तुम्हें, मेरी डार्लिंग."

शिल्पा ने किया शमिता शेट्टी को सपोर्ट

कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को फैन्स का पहले ही दिन से काफी प्यार और इज्जत मिल रही है. शिल्पा ने समय रहते अपनी बहन को इस शो में सपोर्ट किया है और उनके लिए पोस्ट लिखी हैं. साथ ही फैन्स से गुजारिश की है कि वे उनकी बहन को यह शो जिताएं और विजेता बनाएं. शिल्पा शेट्टी बहन टुंकी को लगातार सपोर्ट करती आ रही हैं. सलमान खान ने भी शो में शमिता की कई बार तारीफ की है.

Advertisement

देवोलीना के दोगला कहने पर चिढ़ीं शमिता शेट्टी, सलमान खान के सामने निकले आंसू 

शो में शमिता शेट्टी की काफी बड़ी-बड़ी लड़ाइयां भी देखने को मिली हैं. एक्स-कंटेस्टेंट अफसाना खान के साथ शमिता की तालमेल अच्छी नहीं बैठती थी. दोनों के बीच काफी दरार पैदा हुई थी. अफसाना खान का कहना था कि उन्हें शो से शमिता शेट्टी के कारण निकाला गया है. शमिता शेट्टी टास्क्स को काफी अच्छी तरह करती हैं, लेकिन पिछले दिनों उनकी साधे हाथ की दो ऊंगलियों में फ्रैक्चर हो गया था. वह अब ठीक हैं. 

 

Advertisement
Advertisement