बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स शुरुआत से ही नियमों को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई बार टोके जाने के बाद भी कंटेस्टेंट्स नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब अपने इस बर्ताव के चलते कंटेस्टेंट्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसने ना सिर्फ घरवालों को बल्कि फैंस को भी हैरान कर दिया है.
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दी बड़ी सजा
कंटेस्टेंट्स से नाराज होकर बिग बॉस उन्हें बड़ी सजा देते हुए नजर आएंगे. शो के प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस पहले तो सभी कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हैं और फिर शॉकिंग अनाउंसमेंट करते हैं.
घरवासियों को भी बनाया जंगलवासी
बिग बॉस सबसे पहले बताते हैं कि अब सभी घरवाले जंगलवासी बनकर रहेंगे. कोई भी कंटेस्टेंट मुख्य घर का हिस्सा नहीं होगा. इस बात से घरवासी काफी निराश नजर आए. शमिता अपने बैग पैक करते हुए कहती हैं- उनकी गलती है और हमें भुगतना पड़ेगा.
बिग बॉस ने किया शॉकिंग एलिमिनेशन
अपने दूसरे शॉकिंग अनाउंसमेंट में बिग बॉस सभी घरवालों को बताते हैं कि शो में एलिमिनेशन होने जा रहा है. बिग बॉस सभी घरवालों से ऐसे किसी दो कंटेस्टेंट्स का नाम लेने के लिए कहते हैं, जिनका योगदान घर में सबसे कम रहा है. बिग बॉस कहते हैं- घर का मुख्य दरवाजा अब खुला रहेगा और घरवालों को किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स के नाम बताने होंगे, जिनका शो में जीरो कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है.
घरवालों के लिए यह फैसला करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन कंटेस्टेंट्स के सबसे ज्यादा वोट्स डोनल बिष्ट और विधि पांड्या को मिलते हैं. वहीं, सभी घरवाले इस दौरान काफी इमोशनल और शॉक्ड नजर आते हैं.
फेयरीटेल से कम नहीं है अमृता राव-RJ अनमोल की लव स्टोरी, 11 साल बाद फैंस संग करेंगे शेयर
वीकेंड का वार में नहीं हुआ था एलिमिनेशन
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में कोई भी कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट नहीं हुआ था. लेकिन अब प्रोमो देखकर लग रहा है कि इस बार शो में डबल एलिमिनेशन होने वाला है.