scorecardresearch
 

BB15 में शॉकिंग ट्विस्ट, वाइल्ड कार्ड बनकर तबाही मचाने आएंगी Rashmi Desai-Devoleena

बिग बॉस में तबाही मचाने के लिए तीन मंझे हुए खिलाड़ियों की एंट्री होगी. सीजन 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई और उनकी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर सीजन 15 का हिस्सा बनने वाली हैं. देखना होगा ये दोनों एक्ट्रेसेज घरवालों पर कितनी भारी पड़ती हैं.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी-रश्मि देसाई
देवोलीना भट्टाचार्जी-रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में नया ट्विस्ट
  • बिग बॉस में तीन ने वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री
  • रश्मि-देवोलीना बनेंगी शो का हिस्सा

बिग बॉस 15 में अब तक का सबसे शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेगा. वीकेंड का वार में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीन में से दो कंटेस्टेंट्स को आप पहले भी बीबी हाउस में देख चुके हैं. सीजन 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई और उनकी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर सीजन 15 का हिस्सा बनने वाली हैं.

Advertisement

रश्मि-देवोलीना की जोड़ी बीबी15 में मचाएगी धमाल
इतना ही नहीं बीबी15 में मराठी बिग बॉस का हिस्सा रहे Abhijeet Bichukale भी नजर आएंगे. तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बीच वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान के सामने जुबानी जंग भी देखने को मिलेगी. शो के अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया कि घर में तबाही मचाने के लिए तीन मंझे हुए खिलाड़ियों की एंट्री होगी. डायरेक्टर महेश मांजरेकर वीकेंड का वार का हिस्सा बने. उन्होंने तीनों नए खिलाड़ियों से पूछा कि वे बीबी हाउस में पहले किसका शिकार करना चाहेंगे? 

सफाईकर्मी थे सुनील शेट्टी के पिता, भावुक हुए एक्टर, बोले 'जो भी किया कभी शर्म नहीं की'

देवोलीना ने विशाल कोटियन, रश्मि देसाई ने प्रतीक सहजपाल और अभिजीत ने नेहा भसीन का नाम लिया. अपने सीजन में रश्मि देसाई और देवोलीना शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक रहीं. देवोलीना को बैक इश्यू की वजह से शो छोड़ना पड़ा था. फिर सीजन 14 में देवोलीना एजाज खान की जगह शो में आई थीं. अब एक बार दोबारा से देवोलीना बीबी हाउस का हिस्सा बनी हैं. देखना होगा ये दोनों एक्ट्रेसेज घरवालों पर कितनी भारी पड़ती हैं.

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: वेडिंग अनाउंसमेंट करने वाले हैं कटरीना-विक्की, जल्द मिलेगा शादी का निमंत्रण!

शमिता ने साधा निशांत भट्ट पर निशाना
इस वीकेंड पर अब तक के सबसे बड़े पड़ाव से पर्दा उठेगा. शो में शमिता शेट्टी कमबैक करेंगी. वे मेडिकल इश्यू की वजह से शो से बाहर गई थीं. घर में आते ही शमिता शेट्टी ने अपना गेम फुलऑन शुरू किया. शमिता शेट्टी ने आते ही निशांत भट्ट को कठघरे में खड़ा किया. शमिता ने निशांत पर रिश्तों का फायदा उठाने का आरोप लगाया. 


 

Advertisement
Advertisement