बिग बॉस 15 में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. इस बार पिछले सीजन्स की तुलना में शो में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. कंटेस्टेंट्स को भी इस नए समीकरण में ढलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के नियम की भी खूब धज्जियां उड़ाईं. कई सारे कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जो आपस में फिजिकल हुए. शो में शामिल सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच भी लड़ाई हुई. इस दौरान सिंबा ने उमर को पूल में धक्का दिया और आतंकवादी कह कर बुलाया. अब एक्टर जब बिग बॉस 15 से एविक्ट हो चुके हैं तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है.
सिंबा ने किया रिएक्ट
पिंकविला से बातचीत के दौरान सिंबा ने उमर संग शो में झगड़े के बारे में बात करते हुए कहा कि- अगर मैं उन्हें पूल में धक्का देने की बात करें तो वो इंटेंशनल नहीं था. मैं एक दोस्त होने के नाते उनसे डिस्कश करता रहता था और उन्हें ये समझाता भी था कि मेरा सबसे कमजोर प्वाइंट मेरी मां हैं. अगर कोई भी उनके खिलाफ कुछ भी कहता है तो मैं अपना आपा खो देता हूं. ये जानने के बाद कि उसने मेरी मां को अब्यूज किया है मेरे द्वारा जो भी प्रतिक्रिया थी वो नैचुरल थी. मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी अपनी मां के बारे में कुछ भी बुरा नहीं सुनना चाहेगा.
उमर को आतंकवादी कह कर बुलाने वाली बात पर सिंबा ने कहा कि- मुझे वाकई में इस बारे में कुछ नहीं याद आ रहा कि मैंने ऐसा कुछ कहा था. लेकिन अगर वो ऐसा कहते हैं कि मैंने उन्हें आतंकवादी कहा था तो ये सिर्फ और सिर्फ उनके एक्शन को लेकर था. वो फिजिकल हो जाते हैं और लोगों को हर्ट करते हैं. लेकिन अगर लोग इसे रिलीजन के साथ जोड़कर देखते हैं तो फिर ये अपरिपक्वता और बेवकूफी भरी बात होगी. वैसे मुझे तो नहीं लगता मैंने ऐसा कुछ कहा था.
लेजी टैग पर यूं किया रिएक्ट
घर में मिले लेजी टैग के बारे में बात करते हुए सिंबा ने कहा कि- बिग बॉस के घर में दो तरह के टास्क होते थे. एक जो बिग बॉस देते थे और दूसरा जिसे कंटेस्टेंट खुद क्रिएट करते थे. जो टास्क बिग बॉस देते थे उसमें मैं अपना पूरा 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता था. मैं वहां कभी भी लेजी नहीं नजर आता था. लेकिन जहां पर बिना वजह के झगड़े हो रहे होते थे मैं उसमें शामिल होना पसंद नहीं करता था. रियलिटी शो में मैं लोगों के सामने अपनी असली छवि के साथ ठीक वैसे ही आना चाहता था जैसा मैं हूं.