scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: उमर रियाज संग झगड़े पर बोले सिंबा नागपाल- मुझे नहीं याद मैंने कब उन्हें आतंकवादी कहा

कई सारे कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जो आपस में फिजिकल हुए. शो में शामिल सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच भी लड़ाई हुई. इस दौरान सिंबा ने उमर को पूल में धक्का दिया और आतंकवादी कह कर बुलाया. अब एक्टर जब बिग बॉस 15 से एविक्ट हो चुके हैं तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है.

Advertisement
X
सिंबा नागपाल संग उमर रियाज
सिंबा नागपाल संग उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर संग झगड़े पर सिंबा नागपाल ने किया रिएक्ट
  • उमर को आतंकवादी बोलने वाली बात से किया इनकार

बिग बॉस 15 में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. इस बार पिछले सीजन्स की तुलना में शो में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. कंटेस्टेंट्स को भी इस नए समीकरण में ढलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के नियम की भी खूब धज्जियां उड़ाईं. कई सारे कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जो आपस में फिजिकल हुए. शो में शामिल सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच भी लड़ाई हुई. इस दौरान सिंबा ने उमर को पूल में धक्का दिया और आतंकवादी कह कर बुलाया. अब एक्टर जब बिग बॉस 15 से एविक्ट हो चुके हैं तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है.

Advertisement

सिंबा ने किया रिएक्ट

पिंकविला से बातचीत के दौरान सिंबा ने उमर संग शो में झगड़े के बारे में बात करते हुए कहा कि- अगर मैं उन्हें पूल में धक्का देने की बात करें तो वो इंटेंशनल नहीं था. मैं एक दोस्त होने के नाते उनसे डिस्कश करता रहता था और उन्हें ये समझाता भी था कि मेरा सबसे कमजोर प्वाइंट मेरी मां हैं. अगर कोई भी उनके खिलाफ कुछ भी कहता है तो मैं अपना आपा खो देता हूं. ये जानने के बाद कि उसने मेरी मां को अब्यूज किया है मेरे द्वारा जो भी प्रतिक्रिया थी वो नैचुरल थी. मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी अपनी मां के बारे में कुछ भी बुरा नहीं सुनना चाहेगा.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Simba Nagpal (@simbanagpal)

उमर को आतंकवादी कह कर बुलाने वाली बात पर सिंबा ने कहा कि- मुझे वाकई में इस बारे में कुछ नहीं याद आ रहा कि मैंने ऐसा कुछ कहा था. लेकिन अगर वो ऐसा कहते हैं कि मैंने उन्हें आतंकवादी कहा था तो ये सिर्फ और सिर्फ उनके एक्शन को लेकर था. वो फिजिकल हो जाते हैं और लोगों को हर्ट करते हैं. लेकिन अगर लोग इसे रिलीजन के साथ जोड़कर देखते हैं तो फिर ये अपरिपक्वता और बेवकूफी भरी बात होगी. वैसे मुझे तो नहीं लगता मैंने ऐसा कुछ कहा था.

Advertisement

'टास्क में तू आतंकवादी लगता है', Simba के कमेंट पर भड़के उमर रियाज के फैंस, ट्रेंड हुआ #JusticeForUmarRiaz

लेजी टैग पर यूं किया रिएक्ट

घर में मिले लेजी टैग के बारे में बात करते हुए सिंबा ने कहा कि- बिग बॉस के घर में दो तरह के टास्क होते थे. एक जो बिग बॉस देते थे और दूसरा जिसे कंटेस्टेंट खुद क्रिएट करते थे. जो टास्क बिग बॉस देते थे उसमें मैं अपना पूरा 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता था. मैं वहां कभी भी लेजी नहीं नजर आता था. लेकिन जहां पर बिना वजह के झगड़े हो रहे होते थे मैं उसमें शामिल होना पसंद नहीं करता था. रियलिटी शो में मैं लोगों के सामने अपनी असली छवि के साथ ठीक वैसे ही आना चाहता था जैसा मैं हूं.

Advertisement
Advertisement