बिग बॉस 15 में इन दिनों बवाल मच रहा है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत की भद्दी बातों से घर में हलचल मची हुई है. शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि घर में चल रहे म्यूजियम टास्क के दौरान अभिजीत देवोलीना को सामान देने के लिए उनसे किस की मांग करते हैं. अब शो के कमिंग एपिसोड में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश इस बात को लेकर आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी.
आपस में भिड़ीं शमिता-तेजस्वी
दरअसल, अभिजीत के देवोलीना से किस मांगने पर देवोलीना घर में बवाल मचा देती हैं और खूब रोती हैं. अभिजीत की देवोलीना से किस मांगने वाली बात जब बाकी घरवालों को पता चलती है तो घरवाले दो हिस्सों में बंट जाते हैं. तेजस्वी देवोलीना को सपोर्ट करती हैं, जबकि शमिता इस पूरे मामले में देवोलीना को ही गलत बताती हैं और इस बात को लेकर दोनों एक्ट्रेस के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ जाती हैं.
बिरयानी की शौकीन हैं Priyanka Chopra, बताया कैसा होता है एक्ट्रेस का परफेक्ट डे?
रिसेप्शन में खाने की टेबल पर बैठकर ढोल पर नाचीं Ankita Lokhande, दोस्त बोले- दुल्हन हो तो इसकी तरह
शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि निशांत शमिता को बताते हैं कि अभिजीत ने देवोलीना को सामान देने के बदले किस मांगी है. इस बात पर शमिता देवोलीना से कहती हैं कि अभिजीत को पहले ही यह सब करने से रोकना चाहिए था. लेकिन शमिता की बात पर तेजस्वी कहती हैं- इसका मतलब यह नहीं है कि वो रिएक्ट नहीं करेगी. शमिता कहती हैं कि आप ये नहीं कर सकते हैं कि कब कंफर्टेबल हैं और कब नहीं.
शमिता ने तेजस्वी की बातों पर दिया करारा जवाब
तेजस्वी को शमिता की यह बात अच्छी नहीं लगती है और वो उनसे कहती हैं- मुझे आपकी स्टेटमेंट गलत लगी है. तेजस्वी की बात पर शमिता भड़क जाती हैं और गुस्से में चिल्लाकर कहती हैं- हम लोग ही फेक हैं. एक यही है सच्चाई की पुतली. घर में चल रहे इस पूरे बवाल के बाद फैंस को अब वीकेंड के वार का इंतजार है. फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर सलमान खान अभिजीत की इस हरकत पर कैसे रिएक्टर करेंगे.