scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में वाइल्ड हुए घरवाले, तेजस्वी के मुंह में पाउडर जाने से बिगड़ी तबीयत

कैप्टेंसी टास्क में अफसाना खान सभी घरवालों से पंगा लेते हुए नजर आएंगी. कैप्टन बनने की जिद में अफसाना सभी से भिड़ती हुई भी दिखाई देंगी. अफसाना कैप्टेन बनने के लिए टास्क में परफॉर्म करती हैं, लेकिन घरवाले उन्हें टास्क से बाहर करने के लिए उनपर पाउडर, कचरा डालने लगते हैं. 

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टास्क में वाइल्ड हुए कंटेस्टेंट
  • तेजस्वी के मुंह में पाडउर जाने से बिगड़ी तबीयत
  • मेडिकल रूम में ले जाया गया

बिग बॉस 15 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स की बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया की एंट्री के बाद से ही घर का माहौल बिगड़ा हुआ है. कई घरवालों के रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच चुके हैं. इसी बीच बिग बॉस सभी घरवालों को एक कैप्टेंसी टास्क देंगे, जिसमें अफसाना खान की मनमानी और जिद से बाकी घरवाले परेशान होते दिखेंगे. 

Advertisement

अफसाना ने लिया घरवालों से पंगा

कैप्टेंसी टास्क में अफसाना खान सभी घरवालों से पंगा लेते हुए नजर आएंगी. कैप्टन बनने की जिद में अफसाना सभी से भिड़ती हुई भी दिखाई देंगी. अफसाना कैप्टेन बनने के लिए टास्क में परफॉर्म करती हैं, लेकिन घरवाले उन्हें टास्क से बाहर करने के लिए उनपर पाउडर, कचरा डालने लगते हैं. 

The Big Picture: साड़ी में कटरीना कैफ का 'दबंग' अंदाज, फर्राटेदार मराठी में बोलीं 'भाऊ...' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राज कुंद्रा के लिए Shilpa Shetty ने लिया अंडरकट हेयरस्टाइल, पति के लिए मांगी थी खास मन्नत? 

तेजस्वी के चेहरे पर फेंका गया पाउडर

तेजस्वी भी अफसाना को कैप्टेंसी टास्क से बाहर करने के लिए उनपर पाउडर फेंकती हैं, लेकिन अफसाना को इस बात पर गुस्सा आ जाता है और वो घरवालों को वॉर्न करती हैं. तभी फन टास्क के दौरान तेजस्वी के चेहरे पर पाउडर फेंका जाता हैं, जो उनके मुंह के अंदर चला जाता है. इसके बाद तेजस्वी की तबीयत बिगड़ने लगती है. 

Advertisement

तेजस्वी को मेडिकल रूम ले जाया गया

तेजस्वी लगातार खांसती रहती हैं और उनकी तबीयत और ज्यादा खराब होने लगती है. तेजस्वी की खराब कंडीशन को देखकर करण कुंद्रा उन्हें गोद में उठाकर मेडिकल रूम में लेकर जाते हैं. अब आज के एपिसोड में यह देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी की कंडीशन ठीक होती है या नहीं और बिग बॉस इस हरकत पर क्या एक्शन लेते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement