scorecardresearch
 

बिग बॉस 15 ओटीटी: ये तीन सितारे हो सकते हैं करण जौहर के शो का हिस्सा

बिग बॉस 15 ओटीटी पर स्ट्रीम होने के बाद टीवी पर ऑन एयर होगा. ओटीटी पर इसे करण जौहर और टीवी पर इसे सलमान खान होस्ट करेंगे. शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 को लेकर जबरदस्त क्रेज
  • ओटीटी पर आएगा बिग बॉस
  • कई पॉपुलर चेहरे आ सकते हैं नजर

बिग बॉस 15 जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. शो पहले 6 हफ्ते के लिए ओटीटी पर लॉन्च होगा. करण जौहर इसे होस्ट करेंगे. इस बार शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे, उसे लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. नेहा मार्दा, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, दिव्या अग्रवाल, रिया चक्रवर्ती जैसे नामों को लेकर भी चर्चा है. अब तीन नए नाम और सामने आए हैं. 

Advertisement

ये स्टार्स हो सकते हैं बिग बॉस 15 का हिस्सा
koimoi ने  सोर्स के हवाले  से लिखा- खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट सना मकबूल इसका हिस्सा हो सकती हैं. उनकी चैनल के साथ बातचीत चल रही थी और उन्होंने हाल ही में हामी भर दी. वहीं हमारी बहू रजनीकांत फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी इस शो में नजर आएंगी. वहीं तीसरे शख्स हैं करण नाथ. करण को शो ये दिल है आशिकाना से फेम मिला था. करण पंजाबी इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर राकेश नाथ के बेटे हैं.

इंडियन आइडल 12 को रिप्लेस करेगा 'द कपिल शर्मा शो'! जानें कब होगा टेलीकास्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)


एमी जैक्सन का मंगेतर संग टूटा रिश्ता? 2 साल पहले बनी थीं बेटे की मां
 

सोर्स ने बताया- हर साल की तरह इस साल भी इंडस्ट्री में कुछ नए नामों के लिए ये शानदार मौका रहेगा. जैसे पहले भी देखा जा चुका है कि कैसे निक्की तंबोली, असीम रियाज जैसे स्टार्स को शो से जबरदस्त नेम-फेम मिला.  
 
बता दें कि बिग बॉस 15 ओटीटी पर स्ट्रीम होने के बाद टीवी पर ऑन एयर होगा. ओटीटी पर इसे करण जौहर और टीवी पर इसे सलमान खान होस्ट करेंगे. शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. मेकर्स वूट पर 12 कंटेस्टेंट्स के साथ शो की पहली किस्त लॉन्च कर सकते हैं, जिनमें से 8 कलर्स टीवी पर प्रसारित होने से पहले बाहर हो जाएंगे.  बाकी 4 के साथ नए कंटेस्टेंट ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में शो से जुड़ेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement