बिग बॉस 15 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में गेम हर गुजरते दिन के साथ इंटेंस होता जा रहा है. वाइल्ड कार्ड और घरवाले ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. अब इसी बीच बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया है, जिसके बाद घरवाले एक बार फिर जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस में शुरू हुई फिनाले में पहुंचने की रेस
शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर फिनाले में जगह बनाने का मौका देते हैं. अब शो में हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट्स फाइनल्स में पहुंचेगा. टिकट टू फिनाले टास्क के लिए फाइनल रिजल्ट अनाउंस करने की जिम्मेदारी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को सौंपी गई है.
प्रोमो वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इस टास्क में एक बार फिर वाइल्ड कार्ड और घरवालों के बीच घमासान मचने वाला है. टिकट टू फिनाले टास्क परफॉर्म करते हुए करण कुंद्रा कहते हैं कि सब अपने लिए खेलो. वहीं प्रतीक भी कहते हैं कि ट्रॉफी तभी आएगी, जब कोई फिनाले वीक में पहुंचेगा.
देवोलीना पर भड़के घरवाले
पहले की तरह देवोलीना भट्टाचार्जी इस टास्क में भी अपने फैसले से सभी घरवालों को नाराज कर देती हैं. देवोलीना कहती हैं कि टास्क में कोई भी विनर नहीं बना है. देवोलीना के इस फैसले पर करण कुंद्रा भड़क जाते हैं और कहते हैं कि अगर यह राउंड नहीं हुआ तो टास्क रद्द होगा. अब शो के कमिंग एपिसोड में बिग बॉस किसी नए ट्विस्ट की घोषणा करते हुए दिखेंगे. देखने वाली बात होगी कि नए ट्विस्ट के बाद टिकट टू फिनाले टास्क किसके लिए फायदेमंद साबित होता है.