scorecardresearch
 

टिकट-टू-फिनाले टास्क में Rakhi Sawant ने डाली अड़चन, भड़की Rashami Desai ने दी धमकी, बोलीं- तू रोक कर दिखा

शो के कमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक रश्मि देसाई की फोटो को जला देते हैं और कहते हैं कि उन्हें नहीं लगता कि कोई फिनाले वीक में जाने के लिए दावेदारी पाना डिजर्व करता है. देवोलीना भी टास्क की संचालक राखी से कहती हैं- किसी को भेजना नहीं है कुछ करो.

Advertisement
X
राखी सावंत और रश्मि देसाई
राखी सावंत और रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में हो रही टिकट-टू-फिनाले रेस
  • राखी के संचालन पर घरवालों ने उठाए सवाल
  • क्या रद्द होगा टास्क?

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट-टू-फिनाले रेस जोरों पर चल रही है. फिनाले वीक में शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि बिग बॉस के घर में कोई भी कार्य बिना लड़ाई-झगड़ों के पूरा नहीं होता है. ठीक उसी तरह से दूसरे टिकट-टू-फिनाले की रेस में भी घरवाले आपस में बुरी तरह भिड़ रहे हैं. 

Advertisement

राखी सावंत ने टास्क में डाली अड़चन

शो के कमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक रश्मि देसाई की फोटो को जला देते हैं और कहते हैं कि उन्हें नहीं लगता कि कोई फिनाले वीक में जाने के लिए दावेदारी पाना डिजर्व करता है. देवोलीना भी टास्क की संचालक राखी से कहती हैं- किसी को भेजना नहीं है कुछ करो. राखी के इसके बाद निशांत, प्रतीक और शमिता के साथ स्ट्रैटेजी बनाती हैं और कहती हैं टाक्स रद्द होता है तो हो जाए. 

Sridevi की हमशक्ल ने इंटरनेट पर मचाई धूम, Video देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- बिल्कुल श्रीदेवी की तरह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss में राखी संग लड़ाई को रितेश ने बताया स्ट्रैटेजी, पहली पत्नी के आरोपों पर बोले- किसी के साथ भाग गई थी 

Advertisement

रश्मि ने दी राखी को धमकी

प्रतीक टास्क के लिए दी गई बॉल को ही बाहर फेंक देते हैं और टिकट-टू-फिनाले टास्क बीच में ही रुक जाता है. इसके बाद रश्मि और करण राखी पर भड़क जाते हैं. रश्मि राखी से कहती हैं- तू गलत कर रही है. झूठ के साथ झूठ का साथ दे रही है. रश्मि आगे राखी से कहती हैं- तू रोक के दिखा तुझे बताती हूं. 

टास्क को लेकर घरवालों के बीच हो रहे घमासान के बाद बिग बॉस पिछले टास्क की तरह इस टास्क को भी रद्द करते हैं या फिर कोई अनचाहा फैसला सुनाते हैं, यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन प्रोमो देखकर यह तो साफ है कि शो का कमिंग एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामे से भरपूर होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement