बिग बॉस 15 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. दो दिन के फिनाले एपिसोड में पहले दिन शनिवार को बचे हुए सभी कंटेस्टेंट्स की मां शो पर पहुंचीं. रश्मि देसाई शो से एविक्ट हो गईं. शनिवार के एपिसोड में थोड़ी भावुकता भी थी पर साथ में ड्रामा भी देखने को मिला. शो के खत्म होते होते शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच झगड़ा हो गया. अब आते हैं आज यानी रविवार को होने वाले दूसरे और फाइनल एपिसोड पर.
आएंगे शो के फॉर्मर विनर्स
आज का फिनाले एपिसोड विनर अनाउंसमेंट के कारण ही नहीं बल्कि शो में आने वाले दूसरे गेस्ट्स के कारण भी दिलचस्प होने वाला है. रविवार के एपिसोड में बिग बॉस के फॉर्मर विनर्स गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी आएंगे. शो के लिए खास तैयार होकर आए ये फॉर्मर विनर्स, सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स के साथ थोड़ी मस्ती भी करेंगे.
क्यों दूसरी बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूकीं Rashmi Desai, बताया कहां हुई गलती?
रविवार के एपिसोड में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा श्वेता, गौतम, उर्वशी, गौहर, रुबीना भी लोगों का एंटरटेनमेंट करेंगे. राखी, रुबीना को डांस का चैलेंज देती हैं. दोनों चिकनी चमेली गाने पर डांस करते हैं, राजीव अदातिया गौहर संग, राखी के पति रितेश गौतम संग पोल डांस करते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए, तो आज का फिनाले एपिसोड फुल एंटंरटेनिंग होने वाला है.
सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट
शो में बिग बॉस 13 के विनर और पॉपुलर टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दिया जाएगा. शो में सिद्धार्थ की को-कंटेस्टेंट और सबसे खास दोस्त शहनाज गिल आएंगी. शो के प्रोमोज सामने आ चुके हैं, जिसमें देखा जा सकता है, शहनाज सिद्धार्थ के लिए खास परफॉर्मेंस देंगी. वे सलमान से मिलकर इमोशनल भी हो जाती हैं. खुद सलमान के भी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
Tejasswi Prakash के Shamita Shetty को 'आंटी' कहने पर भड़कीं Kashmera Shah, एक्ट्रेस की लगाई क्लास
बैग लेकर बाहर निकल जाएंगे निशांत?
अब आते हैं शो के एविक्शन पर, खबर है कि निशांत भट्ट पैसों से भरा बैग लेकर कंपटीशन की रेस से बाहर निकलने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो बचे शमिता, तेजस्वी, करण और प्रतीक. इन चारों में से कौन विनर बनेगा ये वाकई देखने वाली बात है. वैसे सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी है.