scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Finale Episode: आज होगा विनर का फैसला, सिद्धार्थ शुक्ला को दी जाएगी श्रद्धांजलि

शन‍िवार के एप‍िसोड में थोड़ी भावुकता भी थी पर साथ में ड्रामा भी देखने को मिला. शो के खत्म होते होते शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच झगड़ा हो गया. अब आते हैं आज यानी रव‍िवार को होने वाले दूसरे और फाइनल एप‍िसोड पर.

Advertisement
X
सलमान खान (Bigg Boss)
सलमान खान (Bigg Boss)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज होगा BB15 विनर का फैसला
  • सिद्धार्थ शुक्ला को ट्र‍िब्यूट
  • कंटेस्टेंट्स का पावर पैक्ड परफॉर्मेंस

ब‍िग बॉस 15 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. दो दिन के फिनाले एप‍िसोड में पहले दिन शन‍िवार को बचे हुए सभी कंटेस्टेंट्स की मां शो पर पहुंचीं. रश्म‍ि देसाई शो से एव‍िक्ट हो गईं. शन‍िवार के एप‍िसोड में थोड़ी भावुकता भी थी पर साथ में ड्रामा भी देखने को मिला. शो के खत्म होते होते शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच झगड़ा हो गया. अब आते हैं आज यानी रव‍िवार को होने वाले दूसरे और फाइनल एप‍िसोड पर. 

Advertisement

आएंगे शो के फॉर्मर विनर्स 

आज का फ‍िनाले एप‍िसोड विनर अनाउंसमेंट के कारण ही नहीं बल्क‍ि शो में आने वाले दूसरे गेस्ट्स के कारण भी दिलचस्प होने वाला है. रव‍िवार के एप‍िसोड में ब‍िग बॉस के फॉर्मर विनर्स गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलक‍िया, श्वेता तिवारी आएंगे. शो के लिए खास तैयार होकर आए ये फॉर्मर विनर्स, सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स के साथ थोड़ी मस्ती भी करेंगे. 

क्यों दूसरी बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूकीं Rashmi Desai, बताया कहां हुई गलती?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रव‍िवार के एप‍िसोड में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्म‍ि देसाई की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा श्वेता, गौतम, उर्वशी, गौहर, रुबीना भी लोगों का एंटरटेनमेंट करेंगे. राखी, रुबीना को डांस का चैलेंज देती हैं. दोनों चिकनी चमेली गाने पर डांस करते हैं, राजीव अदात‍िया गौहर संग, राखी के पति रितेश गौतम संग पोल डांस करते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए, तो आज का फ‍िनाले एप‍िसोड फुल एंटंरटेन‍िंग होने वाला है.  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सिद्धार्थ शुक्ला को ट्र‍िब्यूट 

शो में ब‍िग बॉस 13 के विनर और पॉपुलर टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को ट्र‍िब्यूट दिया जाएगा. शो में सिद्धार्थ की को-कंटेस्टेंट और सबसे खास दोस्त शहनाज ग‍िल आएंगी. शो के प्रोमोज सामने आ चुके हैं, जिसमें देखा जा सकता है, शहनाज सिद्धार्थ के लिए खास परफॉर्मेंस देंगी. वे सलमान से मिलकर इमोशनल भी हो जाती हैं. खुद सलमान के भी आंखों में आंसू आ जाते हैं. 

Tejasswi Prakash के Shamita Shetty को 'आंटी' कहने पर भड़कीं Kashmera Shah, एक्ट्रेस की लगाई क्लास

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बैग लेकर बाहर निकल जाएंगे निशांत? 

अब आते हैं शो के एव‍िक्शन पर, खबर है कि न‍िशांत भट्ट पैसों से भरा बैग लेकर कंपटीशन की रेस से बाहर निकलने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो बचे शमिता, तेजस्वी, करण और प्रतीक. इन चारों में से कौन विनर बनेगा ये वाकई देखने वाली बात है. वैसे सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement