scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: Umar Riaz संग वॉयलेंट हुए Rakhi Sawant के पति, यूजर्स बोले- फर्जी जीजा को बाहर निकालो

बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है, जिसमें दो टीमें बनाई गई हैं. एक टीम है वाइल्ड कार्ड की और दूसरी घरवालों की. टास्क के पहले राउंड में उमर रियाज और राखी के पति को सिक्के जमा करके उनकी हिफाजत करनी थी. लेकिन अपने सिक्कों को बचाने के लिए और टास्क जीतने के जोश में राखी के पति रितेश उमर रियाज संग वॉयलेंट हो गए.

Advertisement
X
रितेश और उमर रियाज
रितेश और उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर संग वॉयलेंट हुए राखी के पति
  • यूजर्स कर रहे राखी के पति को ट्रोल

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सांवत के पति उनसे भी ज्यादा बिंदास होंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था. राखी सावंत के पति बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के बाद से ही धमाल मचा रहे हैं. राखी के पति रितेश बड़े-बड़े सेलेब्स से पंगा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब बीते दिन के एपिसोड में रितेश एक टास्क में उमर रियाज संग एग्रेसिव होते हुए नजर आए, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

राखी के पति ने उमर संग की धक्का-मुक्की

दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है, जिसमें दो टीमें बनाई गई हैं. एक टीम है वाइल्ड कार्ड की और दूसरी घरवालों की. टास्क के पहले राउंड में उमर रियाज और राखी के पति को सिक्के जमा करके उनकी हिफाजत करनी थी. लेकिन अपने सिक्कों को बचाने के लिए और टास्क जीतने के जोश में राखी के पति रितेश उमर रियाज संग वॉयलेंट हो गए. रितेश ने उमर के साथ कई बार धक्का-मुक्की की. 

यूजर्स कर रहे राखी के पति को शो से बाहर निकालने की अपील

राखी के पति रितेश का वॉयलेंट बिहेवियर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्सा है. उमर रियाज संग धक्का-मुक्की करने पर यूजर्स राखी के पति को ट्रोल कर रहे हैं और बिग बॉस से रितेश के खिलाफ एक्शन लेने की अपील कर रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने रितेश के ओवर एग्रेसिव बिहेवियर पर लताड़ते हुए कहा- अपने फर्जी जीजा को शो से बाहर निकालें. यह बहुत ज्यादा एग्रेसिव और चालाक हैं. जिस तरह से वो उमर रियाज और प्रतीक को धक्का दे रहे हैं वो क्या है. दंगल चल रहा है क्या? उनसे कहो कि वो अपने होमटाउन वापस जाएं. 

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्रतीक सहजपाल रितेश को उमर से अलग करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन रितेश ने प्रतीक का गला पकड़ा और धक्का भी दिया.यह आदमी दूसरे ही लेवल का वॉयलेंट है. इससे पहले किसी को चोट लग जाए बिग बॉस इसके खिलाफ एक्शन लो. 

 

यहां देखें यूजर्स का क्या कह रहे हैं-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement