बिग बॉस 15 के घर में एक बड़ा धमाका होने वाला है. शो का अपकमिंग एपिसोड हाईवोल्टेज ड्रामा और इमोशंस से भरपूर होने वाला है. घर के वीआईपी और नॉन वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट्स आमने-सामने होंगे और दोनों टीमों के बीच जबरदस्त लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलेगा.
प्रतीक-नेहा ने वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट्स को किया चैलेंज
शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया गया है. प्रोमो में देख सकते हैं कि वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी, निशांत, विशाल और उमर को स्पेशल पावर दी जाएगी. ऐसे में पांचों वीआईपी कंटेस्टेंट्स अपने हिसाब से घर पर राज कर सकेंगे और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स से सभी काम करवा सकेंगे. लेकिन नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली उनके ऑर्डर फॉलो करने से साफ इंकार कर देंगे.
बिग बॉस के वीआईपी कंटेस्टेंट्स को पावर देने के बाद तेजस्वी प्रकाश घर में नए नियम बनाकर सभी को नई ड्यूटीज देती हुई नजर आईं. लेकिन नॉन वीईपी कंटेस्टेंट्स ने उनका जमकर पलटवार किया और तेजस्वी की सभी बातों को मानने से मना कर दिया.
Rajkummar Rao-Patralekhaa का वेडिंग इनविटेशन कार्ड वायरल, आज लेंगे सात फेरे!
वीआईपी-नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग
देखते ही देखते वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ जाती है. प्रोमो में सभी एक दूसरे पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. नेहा और प्रतीक काम करने से साफ मना कर देते हैं. वहीं तेजस्वी के रूडली बात करने पर उनके फ्रेंड जय भानुशाली भी तेजस्वी से भिड़ जाते हैं और वीआईपी कंटेस्टेंट्स के नियमों को मानने से मना कर देते हैं. शो का प्रोमो देखकर यह तो साफ जाहिर है कि कमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.