बिग बॉस 15: शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले राकेश बापट बिग हाउस से बाहर जा चुके हैं. राकेश के बाहर होने की खबर से शमिता को बड़ा झटका लगा है. वहीं शो में शमिता के भाई बने विशाल उनके इस दुख में काफी खुश दिखाई दिये. सोशल मीडिया पर शो की एक क्लिप शेयर की गई है. ये वीडियो शो प्रोड्यूसर और 'बिग बॉस 11' के प्रतियोगी विकास गुप्ता ने शेयर की है.
शमिता के दुख में खुश हुए विशाल
वीडियो में सलमान खान, शमिता को बताते हैं कि 'राकेश बापट शो से जा चुके हैं और अब वो वापस नहीं आयेंगे.' सलमान की बात सुनने के बाद शमिता इमोशनल हो जाती हैं. एक तरफ शमिता राकेश के लिये रोती दिखती हैं, तो वहीं विशाल कहते, 'आज किस्तम बहुत ही अच्छा है. राकेश भी नहीं और अच्छा है मेरे लिये.' विशाल की बात से हैरान करण कहते हैं कि 'तू उसका भाई है. वो तेरे लिये अभी तक खड़ी होती है.' करण के इतना कुछ कहने के बावजूद विशाल हंसते हैं और कहते हैं कि 'गेम अपनी जगह, रिश्ता अपनी जगह.'
ब्राउन मोनोकनी में Pooja Hegde का गॉर्जियस लुक, मालदीव में एन्जॉय किया फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट
विशाल पहले भी उड़ा चुके हैं मजाक
ऐसा पहली बार नहीं है जब विशाल शमिता के पीठ पीछे बात करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी वो शमिता और राकेश के रिश्ते का मजाक बनाते हुए दिखे थे. जिस पर शमिता की मां ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब भी दिया था. अब तक के गेम शो में विशाल हर किसी से मतलब के रिश्ते बनाते दिखाई दिये हैं. शुरुआती दिनों में लोग विशाल की बातों में जरूर आये, लेकिन अब सब उनका गेम समझ चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग के फैन हैं कार्तिक आर्यन, जल्द करेंगे धमाका
अब देखना होगा कि विशाल की हकीकत जानने के बाद शमिता कैसे रिएक्ट करती हैं. वो फिर से विशाल पर पहले जैसे विश्वास कर पायेंगी या नहीं. ये आने वाले शो में ही पता चल पायेगा.