बिग बॉस 15 एक ओर जहां फिनाले की ओर बढ़ रहा है, तो वहीं, दूसरी ओर कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते कमजोर पड़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते तक राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच अच्छी दोस्ती नजर आ रही थी. लेकिन इस हफ्ते टिकट-टू-फिनाले टास्क में राखी और शमिता एक दूसरे की दुश्मन बन गई हैं. राखी शमिता पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. रविवार के एपिसोड में राखी कुछ ऐसा कर देंगी, जिसपर गुस्सा होकर शमिता एपिसोड के बीच से ही वॉक आउट करती हुई नजर आ रही हैं.
राखी ने उड़ाया शमिता का मजाक
शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान शमिता से घरवालों द्वारा पूछा गया सवाल करते हैं. सलमान कहते हैं- शमिता इन लोगों ने पूछा है, शमिता हाथ उठाती हैं तो दर्द वाला एक्सप्रेशंस देती हैं. इसपर शमिता जवाब देती हैं, लेकिन मैं बाल कैसे ब्लो ड्राई करती हूं. शमिता के जवाब पर राखी उनकी नकल उतारकर शमिता का मजाक उड़ाने लगती हैं और फिर हंसती हैं. राखी को शमिता का मजाक उड़ाते हुए देखकर सलमान भी हंसने लगते हैं.
अमीर या यंग स्ट्रगलिंग, किसे डेट करेंगी मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu? कास्टिंग काउच पर कही ये बात
शमिता ने किया एपिसोड से वॉक आउट
लेकिन शमिता को अपना मजाक बनता देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. राखी की हरकत पर शमिता काफी गुस्सा हो जाती हैं. शमिता गुस्से से कहती हैं- राखी के मेरी चोट का मजाक उड़ाने को मैं बिल्कुल एप्रिशिएट नहीं करूंगी.
शमिता की नाराजगी पर सलमान राखी को सपोर्ट करते हुए कहते हैं- शमिता यह मजाक था. लेकिन शमिता गुस्से में वहां से वॉक आउट करके चली जाती हैं और बाथरूम में लॉक हो जाती हैं. बता दें कि शमिता के शोल्डर में चोट लगी हुई है. वो अक्सर ही शो में इस बात का जिक्र करते हुए नजर आती हैं. लेकिन कई बार घरवाले उनकी चोट का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. अब यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि शमिता के बीच एपिसोड से वॉक आउट करने पर सलमान खान का क्या रिएक्शन होता है.