scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Update: भाई राजीव पर चिल्लाईं शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश संग तू तू-मैं मैं

बिग बॉस सीजन 15 में धमाल मचा हुआ है. शमिता शेट्टी को अपने भाई राजीव अदातिया पर चिल्लाते देखा गया. वहीं उनके दूसरे भाई विशाल कोटियान को इमोशनल होते पाया गया. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...

Advertisement
X
शमिता शेट्टी-तेजस्वी प्रकाश
शमिता शेट्टी-तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी-शमिता में हुई लड़ाई
  • कैप्टन ना बनने पर रोए विशाल
  • तेजस्वी ने करण को डांटा

बिग बॉस सीजन 15 में कैप्टेंसी टास्क जीतने को लेकर दांव पेंच खेले जा रहे हैं. इस टास्क की वजह से शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को आपस में भिड़ते देखा गया. तेजस्वी का आरोप है कि शमिता शेट्टी उनसे इंसिक्योर हैं. शमिता शेट्टी को जहां अपने भाई राजीव अदातिया पर चिल्लाते देखा गया. वहीं उनके दूसरे भाई विशाल कोटियान को इमोशनल होते पाया गया. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...

Advertisement

तेजस्वी ने करण कुंद्रा को डांटा

कैप्टेंसी टास्क की दावेदारी से बाहर होने के बाद तेजस्वी अपना गुस्सा करण कुंद्रा पर उतारती हैं. इशारों इशारों में तेजस्वी करण को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि वे उनका अपने और शमिता के साथ किसी भी तरह का ट्राएंगल बनाने की कोशिश ना करें. वे स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं और अकेले गेम खेल सकती हैं.

Bollywood Celebs Diwali Celebration: बॉलीवुड कपल्स की धमाकेदार दिवाली, छाया एक्ट्रेसेज का ट्रेडिशनल लुक
 

शमिता-तेजस्वी में बहसबाजी

कैप्टेंसी टास्क से शमिता शेट्टी ने तेजस्वी प्रकाश को दावेदारी से बाहर किया था. जिसकी वजह से तेजस्वी शमिता से काफी नाराज हैं. वे शमिता पर उनसे इंसिक्योर होने का आरोप लगाती हैं. शमिता अपनी सफाई देते हुए पक्ष रखती हैं. लेकिन तेजस्वी कुछ सुनने का नाम नहीं लेतीं. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी होती है.

Advertisement

राजीव अदातिया पर चिल्लाई शमिता

राजीव के पास विशाल कोटियन का राज था. तेजस्वी और उनकी टीम के भड़काने के बाद राजीव कंफ्यूजन की वजह से राजीव रिकॉर्डिंग रूम में चले गए थे. जिसकी वजह से विशाल कोटियन कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो गए थे. अपनी इस हरकत के लिए राजीव को शमिता और बाकी घरवालों की डांट सुननी पड़ी थी. कैप्टेंसी से बाहर होने के बाद विशाल कोटियन रोते दिखे.

Diwali पर व्हाइट सूट में छाया Sara Ali Khan का गॉर्जियस लुक, ब्लैक कुर्ते में Ibrahim Ali Khan भी लगे हैंडसम
 

कैप्टेंसी के लिए उमर-माइशा में टक्कर

कैप्टन बनने की अगली दावेदारी के लिए उमर रियाज और माइशा अय्यर आमने सामने खड़े हो गए हैं. दोनों के बीच अब अपकमिंग एपिसोड में प्रतियोगिता होगी. बीबी फैनकल्ब की मानें तो उमर रियाज बिग बॉस हाउस के नए कैप्टन बने हैं. खास बात ये है कि जंगलवासियों में से कैप्टन बनने वाले उमर रियाज पहले कंटेस्टेंट हैं.

Advertisement
Advertisement