बिग बॉस सीजन 15 में कैप्टेंसी टास्क जीतने को लेकर दांव पेंच खेले जा रहे हैं. इस टास्क की वजह से शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को आपस में भिड़ते देखा गया. तेजस्वी का आरोप है कि शमिता शेट्टी उनसे इंसिक्योर हैं. शमिता शेट्टी को जहां अपने भाई राजीव अदातिया पर चिल्लाते देखा गया. वहीं उनके दूसरे भाई विशाल कोटियान को इमोशनल होते पाया गया. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...
तेजस्वी ने करण कुंद्रा को डांटा
कैप्टेंसी टास्क की दावेदारी से बाहर होने के बाद तेजस्वी अपना गुस्सा करण कुंद्रा पर उतारती हैं. इशारों इशारों में तेजस्वी करण को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि वे उनका अपने और शमिता के साथ किसी भी तरह का ट्राएंगल बनाने की कोशिश ना करें. वे स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं और अकेले गेम खेल सकती हैं.
शमिता-तेजस्वी में बहसबाजी
कैप्टेंसी टास्क से शमिता शेट्टी ने तेजस्वी प्रकाश को दावेदारी से बाहर किया था. जिसकी वजह से तेजस्वी शमिता से काफी नाराज हैं. वे शमिता पर उनसे इंसिक्योर होने का आरोप लगाती हैं. शमिता अपनी सफाई देते हुए पक्ष रखती हैं. लेकिन तेजस्वी कुछ सुनने का नाम नहीं लेतीं. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी होती है.
.@itsmetejasswi kyun hui @ShamitaShetty se nakhush?😰Comment Below!@BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15 pic.twitter.com/Tmz64lt6J7
— ColorsTV (@ColorsTV) November 4, 2021
राजीव अदातिया पर चिल्लाई शमिता
राजीव के पास विशाल कोटियन का राज था. तेजस्वी और उनकी टीम के भड़काने के बाद राजीव कंफ्यूजन की वजह से राजीव रिकॉर्डिंग रूम में चले गए थे. जिसकी वजह से विशाल कोटियन कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो गए थे. अपनी इस हरकत के लिए राजीव को शमिता और बाकी घरवालों की डांट सुननी पड़ी थी. कैप्टेंसी से बाहर होने के बाद विशाल कोटियन रोते दिखे.
कैप्टेंसी के लिए उमर-माइशा में टक्कर
कैप्टन बनने की अगली दावेदारी के लिए उमर रियाज और माइशा अय्यर आमने सामने खड़े हो गए हैं. दोनों के बीच अब अपकमिंग एपिसोड में प्रतियोगिता होगी. बीबी फैनकल्ब की मानें तो उमर रियाज बिग बॉस हाउस के नए कैप्टन बने हैं. खास बात ये है कि जंगलवासियों में से कैप्टन बनने वाले उमर रियाज पहले कंटेस्टेंट हैं.