बिग बॉस 15 में नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट जारी है. वीआईपी जोन में मौजूद सदस्यों की पोजिशन पर खतरा मंडरा रहा है. करण और तेजस्वी वीआईपी जोन से बाहर हो गए हैं. निशांत से नाराज होकर रोने लगीं तेजस्वी प्रकाश. नेहा भसीन ने अपने दोस्तों पर उतारा गुस्सा. लड़ाई के दौरान की तोड़फोड़, धक्का मुक्की. जानें बीते एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स.
नेहा भसीन का दिखा एग्रेशन
वीआईपी कंटेस्टेंट्स पर नेहा भसीन आग बबूला हो गईं. नेहा भसीन किचन के राशनिंग और सामान को लेकर भड़कीं. प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन के बीच जबरदस्त बहसबाजी हुई. नेहा को घरवाले समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन नेहा का पारा काफी हाई था. नेहा गुस्से में प्रतीक को धक्का देती हैं. बीबी हाउस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाती हैं.
फिर लौटे Bunty Aur Babli, बॉक्स ऑफिस पर Sooryavanshi की कमाई पर लगेगी ब्रेक?
तेजस्वी क्यों लगीं रोने?
सभी घरवाले आपस में लंच करते हैं. तेजस्वी किचन में आती हैं और राजीव अदातिया से पूछती हैं कि वो लंच में क्या खाने वाले हैं. इस बीच तेजस्वी और निशांत के बीच खाने को लेकर लड़ाई होती है और वे रोने लगती हैं. करण कुंद्रा तेजस्वी को मनाने लगे.
'मिस इंडिया' से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता, ये एक्ट्रेस थी वजह
तेजस्वी-करण हुए नॉन वीआईपी
बिग बॉस ने निशांत भट्ट को वीआईपी और गैर वीआईपी में अपग्रेड और डाउनग्रेड करने का विशेष अधिकार दिया. निशांत ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन से बाहर निकाला. तेजस्वी और करण निशांत से नाराज हैं. वो दोनों निशांत का धोखा देख शॉक्ड हो गए हैं. दोनों को इस बात का पछतावा है कि उन्होंने निशांत पर भरोसा किया.