scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Updates: शो से एलिमिनेट हुईं अकासा सिंह, सलमान खान संग बादशाह ने किया डांस

Bigg Boss 15 Written Updates: इस हफ्ते भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में बादशाह ने सलमान खान और कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की और अपने खास अंदाज से खूब समां बांधा. वहीं शो में अकासा सिंह का सफर खत्म हो गया है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
अकासा सिंह
अकासा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में बादशाह ने जमाया रंग
  • अकासा सिंह हुईं एलिमिनेट
  • ईशान-प्रतीक की हुई लड़ाई

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में एंटरटेनमेंट का धमाकेदार डोज देखने को मिल रहा है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामे और लड़ाई-झगड़ों से लेकर प्यार की हवा भी चलती दिखाई दे रही है.

Advertisement

इस हफ्ते भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में बादशाह ने सलमान खान और कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की और अपने खास अंदाज से खूब समां बांधा. वहीं शो में अकासा सिंह का सफर खत्म हो गया है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

-घरवालों ने गाई कवाली
बिग बॉस 15 के एपिसोड की शुरुआत बीते दिन शायराना अंदाज में हुई. कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे का जिक्र करते हुए कवाली गाई और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. 

- सलमान ने पूछे कंटेस्टेंट्स से GK के सवाल
सलमान खान हर वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हैं और उनसे मजेदार सवाल भी करते हैं. बीते दिन के एपिसोड में सलमान घरवालों से कुछ ऐसे जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हुए दिखाई दिए, जिनके जवाब किसी भी कंटेस्टेंट्स को नहीं पता थे. हालांकि, सबने सलमान के सवालों को खूब एन्जॉय किया. 

Advertisement

- घरवालों ने बताई एक दूसरे के लिए अपनी राय
कुछ घरवालों को सलमान ने एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट के बारे में अपनी राय बतानी थी. करण कुंद्रा और जय भानुशाली ने एक दूसरे के लिए अपनी राय बताई तो वहीं शमिता उमर ने भी एक दूसरे को लेकर अपनी बात रखी. शमिता के लिए उमर की बातें एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आईं और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. 

- शो में बादशाह की हुई एंट्री
इस बार संडे के एपिसोड में फेमस रैपर बादशाह ने शो में ग्रैंड एंट्री की और सलमान खान संग खूब मस्ती की. बादशाह के गाने पर सलमान ने उनका हुक स्टेप भी किया, जिसे देखकर वो काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए. इसके बाद बादशाह ने भी सलमान के गाने जग घूमेया का हुक स्टेप किया. दोनों स्टार्स ने स्टेज पर खूब मस्ती की.

रणबीर-आलिया के फैंस को करना होगा इंतजार, 2021 में नहीं करेंगे शादी! 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'तू यहीं है' गाने से शहनाज का सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट, ट्विटर पर ट्रेंड 'Stop Using Sidharth Shukla'

- प्रतीक-ईशान की हुई लड़ाई
बादशाह ने घर में एंट्री करके कंटेस्टेंट्स से भी मजेदार टास्क कराए. बादशाह घर में कुछ खास गिफ्ट्स लेकर आए थे, जिसे घरवालों को एक दूसरे को देने थे. इस दौरान प्रतीक और ईशान की जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली और दोनों हाथापाई पर उतर आए. 

Advertisement

- सलमान ने तेजस्वी को लगाई फटकार
- एक टास्क के दौरान तेजस्वी सलमान खान से ऊंची आवाज में बहस करने लगती हैं, जो सलमान को बिल्कुल भी गंवारा नहीं होता है. सलमान तेजस्वी को जमकर फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि वो इस तरह का टोन उनके साथ इस्तेमाल ना करें. इसके बाद तेजस्वी सलमान से माफी मांगती हैं.

- एलिमिनेट हुईं अकासा सिंह
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सिम्बा नागपाल, विशाल और अकासा सिंह नॉमिनेटेड थे. लेकिन ऑडियंस के सबसे कम वोट्स मिलने की वजह से अकासा का शो में सफर खत्म हो गया और वो बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं. 

Advertisement
Advertisement