बिग बॉस 15 में दिवाली वीक काफी धमाकेदार साबित हो रहा है. शो में हर दिन नए-नए धमाके देखने को मिल रहे हैं. घर में कंटेस्टेंट्स के बीच की इक्वेशंस भी हर गुजरते दिन के साथ बदलते हुई नजर आ रही हैं. बीते दिन के एपिसोड में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई और गेम में उनकी कमियां बताईं. इस दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भी देखे गए. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी और शमिता के बीच के रिश्ते भी खराब होने लगे हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- विशाल के लिए तेजस्वी-करण से लड़ीं शमिता
शमिता शेट्टी विशाल को अपना भाई मानती हैं. बीते दिन के एपिसोड में शमिता विशाल के लिए करण कुंद्रा और तेजस्वी से भिड़ते हुए नजर आईं. दरअसल, शमिता को लगता है कि विशाल जब भी बात करते हैं तो करण और तेजस्वी भद्दे एक्सप्रेशंस देते हैं, जो शमिता को बिल्कुल गंवारा नहीं हुआ.
- करण-तेजस्वी के रिश्ते पर अफसाना की राय
अफसाना खान को लगता है कि करण कुंद्रा को तेजस्वी प्रकाश से प्यार हो गया है. अफसाना शमिता से यह बोलते हुए दिखाई दीं कि करण को तेजस्वी से प्यार हो गया है. दोनों की एक ही प्लेट में खाते हैं और नहाने भी एक ही टाइम पर ही जाते हैं.
- तेजस्वी ने बताया अपना मिस्टर राइट
तेजस्वी और करण के रिश्ते चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में जय तेजस्वी से पूछते दिखे कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए, जिसपर तेजस्वी ने बताया कि उनका मिस्टर राइट 40+ होना चाहिए, ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए और दिल का अच्छा होना चाहिए.
- रश्मि देसाई ने जय-तेजस्वी की लगाई क्लास
रश्मि देसाई ने शो में एंट्री करके जय भानुशाली और तेजस्वी को आईना दिखाया. जय से रश्मि ने कहा का वो स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं, लेकिन उनका कोई ओपिनियन नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं तेजस्वी से भी रश्मि ने कहा कि वो घर से सबको खुश करके नहीं रह सकती हैं और अब उन्हें अपने लिए खेलना होगा.
- गौतम गुलाटी ने प्रतीक के गेम की तारीफ की
घर में गौतम गुलाटी भी घरवालों से शिकायत करने आए थे, उन्होंने जय को उनका गलतियां भी बताईं. लेकिन गौतम प्रतीक सहजपाल और उनके गेम को कहीं ना कहीं सपोर्ट करते हुए भी नजर आए.
- देवोलीना की विशाल से हुई बहस
घर में गेस्ट बनकर आईं देवोलीना विशाल को उनकी गलतियां बताती हैं, लेकिन विशाल को देवोलीना की बात ठीक नहीं लगती हैं और वो उनसे बहस करने लगते हैं. देवोलीना के जाने के बाद भी विशाल उन्हें खरी-खोटी सुनाते हैं.