scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Updates: ईशान सहगल हुए एलिमिनेट, एकता कपूर ने राकेश-प्रतीक को दिया खास गिफ्ट

बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में एकता कपूर ने सुरभि चंदना और अनिता हसनंनदानी के साथ शिरकत की और कंटेस्टेंट्स से कई सारे इंटरेस्टिंग टास्क करवाए. वहीं शो में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को डबल एलिमिनेशन का वार झेलना पड़ा. माइशा के बाद उनके लवर बॉय ईशान भी शो से एलिमिनेट हो गए हैं. आइए जानते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
ईशान सहगल
ईशान सहगल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान सहगल शो से हुए एलिमिनेट
  • विशाल पर भड़कीं शमिता शेट्टी
  • एकता कपूर ने प्रतीक को दिया खास गिफ्ट
बिग बॉस 15 में जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. मेकर्स शो में नए-नए ट्विस्ट्स लेकर आ रहे हैं. बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में एकता कपूर ने सुरभि चंदना और अनीता हसनंनदानी के साथ शिरकत की और कंटेस्टेंट्स से कई सारे इंटरेस्टिंग टास्क करवाए. वहीं शो में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को डबल एलिमिनेशन का वार झेलना पड़ा. माइशा के बाद उनके लवर बॉय ईशान भी शो से एलिमिनेट हो गए हैं. आइए जानते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

- शमिता ने विशाल पर उठाए सवाल
सलमान खान शमिता शेट्टी से उनके और विशाल के रिश्ते के बारे में पूछते हैं. इसका जवाब देते हुए शमिता विशाल पर काफी गुस्सा हो जाती हैं. शमिता कहती हैं कि नेहा और राकेश ने उन्हें बताया है कि विशाल उनके पीठ पीछे उनकी बुराइयां करते हैं. इसलिए वो काफी कंफ्यूज हैं. 

Advertisement

- विशाल को शमिता पर आया गुस्सा
शमिता की बातें सुनकर विशाल काफी गुस्से में नजर आए. सलमान शमिता को समझाते हैं कि विशाल ने उनके बारे में कुछ गलत इंटेंशन से नहीं कहा है. इसके बाद विशाल भी सलमान की बातों से सहमति जताते हुए कहते हैं कि यह कैसा रिश्ता है, जो किसी की भी बातों से टूट जाता है और अगर शमिता उनकी रियल सिस्टर होती तो शायद वो समझ जाती. 

- घरवालों ने बताया कौन सबसे ज्यादा डिजर्विंग
सलमान ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें बताना था कि घर में कौन रहना डिजर्विंग है और कौन नहीं. इस टास्क के अंत में प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के नाम की प्लेट बची थी, जो घरवालों के मुताबिक, शो में रहना डिजर्व करते हैं. 

पूजा बनर्जी ने बचपन के दोस्त संदीप सेजवाल से की थी शादी, ऐसे प्यार में तब्दील हुई थी दोस्ती 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

- शो में एकता कपूर, सुरभि चंदना-अनिता हसनंनदानी ने की शिरकत
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एकता कपूर सुरभि चंदना-अनीता हसनंनदानी के साथ शो में आईं. यहां आकर उन्होंने अपने अपकमिंग शो नागिन 6 की घोषणा की. इसके बाद घर में जाकर उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ कई मजेदार टास्क भी किए.

- एकता कपूर ने राकेश-प्रतीक को दिया खास गिफ्ट
टास्क के अंत में एकता कपूर ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल को अपने ब्रांड का एक खास चेन-पेंडेंट गिफ्ट किया, जो उनको किसी भी तरह की नजर लगने से बचाएगा. 

- घरवालों ने करण कुंद्रा को बताया जीरो
सलमान खान ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था. इस टास्क में घरवालों को करण कुंद्रा और जय भानुशाली में से बताना था कि कौन जीरो है और कौन हीरो. ज्यादातर घरवालों ने करण कुंद्रा जीरो के तौर पर चुना और जय भानुशाली को हीरो. 

- ईशान सहगल हुए घर से बेघर
इस हफ्ते शो में डबल एलिमिनेशन हुआ. माइशा के घर से आउट होने के बाद बीते दिन के एपिसोड में ईशान सहगल भी शो से एलिमिनेट हो गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement