टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स का धमाल जारी है. शो में रोमांस से लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां और जुबानी जंग ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रही है. सोमवार के एपिसोड में भी काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला. सभी जंगलवासियों ने पहली बार एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया तो वहीं अफसाना खान विशाल और शमिता से भिड़ती नजर आईं. आइए जानते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- माइशा-ईशान का रोमांस
माइशा और ईशान का प्यार बिग बॉस के घर में परवान चढ़ रहा है. दोनों शो में एक दूसरे संग इंटीमेट होते हुए नजर आए. ईशान ने माइशा को किस किया और रात के अंधेरे में उन्हें अपनी फीलिंग्स भी बताईं कि वो उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करने लगे हैं.
- विशाल-जय ने माइशा को किया टीज
माइशा और ईशान का रोमांस देखकर सभी घरवाले उन्हें टीज करते हुए देखे गए. घरवाले माइशा और ईशान के बच्चों के नाम पर चर्चा भी करते हुए नजर आए. वहीं माइशा को छेड़ते हुए जय भानुशाली ने कहा कि उन्हें शो में आने से पहले यह तो पता था कि घर में 2 से 2.5 महीने में कोई लव स्टोरी शुरू हो सकती है लेकिन 2.5 दिन में शुरू होगी यह नहीं सोचा था.
Bigg Boss 15 के पहले वीक में शो से क्यों बाहर हुए Sahil Shroff? बताई वजह
Bigg Boss 15: इंग्लिश बोलने पर शमिता शेट्टी पर भड़कीं अफसाना खान, बोलीं- बड़ी होगी अपने घर में
- मैप के लिए जंगलवासियों की प्रतीक संग हुई झड़प
बिग बॉस 15 के जंगलवासियों के लिए बीते दिन फिर एक बार मैप का एक हिस्सा आया. प्रतीक सहजपाल ने पहले की तरह ही मैप हासिल करने की कोशिश की. इस दौरान धक्का-मुक्की में ईशान को चोट लग जाती है और फिर प्रतीक और ईशान दोनों एक दूसरे से खूब लड़ाई करते हैं.
- बिग बॉस के लिए तैयार हुईं तेजस्वी
बिग बॉस की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक तेजस्वी प्रकाश अक्सर ही कैमरे में देखकर बिग बॉस संग फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं. बीते एपिसोड में तेजस्वी बिग बॉस के लिए तैयार होती हुई दिखाई दीं. इस दौरान जय भानुशाली तेजस्वी से खूब मजे लेते हुए भी दिखाई दिए.
- जंगलवासियों ने एक दूसरे को किया नॉमिनेट
सोमवार के एपिसोड में घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया भी हुई. इस बार जंगलवासियों को ही एक दूसरे को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना था. बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स किसी को नॉमिनेट नहीं कर सकते थे और ना कोई उन्हें नॉमिनेट कर सकता था.
ये 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 15 के दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. इनमें अफसाना खान, ईशान सहगल, डोनल बिष्ट, अकासा सिंह, विशाल और विधि का नाम शामिल है.
- घरवालों ने मनाया करण कुंद्रा का बर्थडे
बीते दिन के एपिसोड में घरवालों ने एक छोटा सा केक बनाकर करण कुंद्रा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. घर में बना छोटा सा बर्थडे केक काटते हुए करण कुंद्रा काफी खुश नजर आए.