scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Updates: बिग बॉस ने घरवालों को दी बड़ी सजा, एलिमिनेट हुईं विधि-डोनल

Bigg Boss 15 Written Updates: जबसे घरवालों ने बिग बॉस के घर के नियम तोड़ने की जुर्रत की है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बिग बॉस में हफ्ते के बीच में ही शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला. शो से डोनल और विधि को बाहर होना पड़ा. इसके अलावा घर से बेघर होने की प्रक्रिया में 8 लोगों को नॉमिनेट कर दिया गया है.

Advertisement
X
विधि पंड्या
विधि पंड्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिगबॉस 15 में शॉकिंग एलिमिनेशन
  • 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
  • बिग बॉस ने दी घरवालों को सजा

बिग बॉस 15 में एक के बाद एक शॉकिंग खबरें सुनने को मिल रही हैं. जबसे घरवालों ने बिग बॉस के घर के नियम तोड़ने की जुर्रत की है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बिग बॉस में हफ्ते के बीच में ही शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला. शो से डोनल और विधि को बाहर होना पड़ा. इसके अलावा घर से बेघर होने की प्रक्रिया में 8 लोगों को नॉमिनेट कर दिया गया है. 

Advertisement

बिग बॉस ने घरवालों को दी सजा- बिग बॉस के बार-बार मना करने के बाद जिस तरह से घरवालों ने नियम का उलंघन लगातार किया उसे देखते हुए बिग बॉस ने सख्त कदम उठाते हुए सभी घरवालों को मुख्य घर छोड़ने और जंगल में शिफ्ट होने का निर्देश दिया. जंगल में शिफ्ट होते ही घरवाले काफी बौखलाए नजर आए.

जंगलवासी हुए खुश- वहीं घरवालों को जंगल में शिफ्ट होता देख जंगलवासियों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा वे काफी खुश नजर आए. इस दौरान जंगलवासी घर से आए सदस्यों का मजाक उड़ाते भी दिखे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस ने बढ़ाई सजा, दो लोग घर से हुए बाहर- बिग बॉस ने सजा के दूसरे चरण की तरफ रुख किया और दिन का सबसे शॉकिंग फैसला सुनाया. उन्होंने सभी घरवालों को ऐसा कंटेस्टेंट ढूंढ़ने को कहा जिसका योगदान घर में सबसे कम रहा और जिन दो सदस्यों का नाम घरवाले आपसी सहमति से लेंगे उन्हें बिग बॉस का घर छोड़ कर जाना होगा. ऐसे में विधि और डोनल का नाम सभी घरवालों ने आपसी सहमति से लिया और दोनों का सफर बिग बॉस के घर में खत्म हो गया. 

Advertisement

निशांत भट्ट को सभी ने कहा सबसे मनहूस कैप्टन- निशांत भट्ट के कैप्टन बनते ही घर में तीन बड़े संकट आ गए. ये देखते हुए सभी घरवालों ने निशांत की तरफ इशारा किया और उन्हें अब तक का सबसे मनहूस कैप्टन करार दिया. ये सुनकर निशांत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

BB: कई रियलिटी शोज में हंगामा मचा चुकीं आरुषि दत्ता की होगी बिग बॉस में एंट्री, शो होगा रोमांचक

निशांत को मिला विशेष अधिकार- इसी बीच बिग बॉस ने सजा के तीसरे चरण की ओर कूच किया और ये दिन का आखिरी बड़ा फैसला था. इसमें निशांत को कैप्टन होने के नाते विशेष आधार दिया जिसके माध्यम से उन्हें घर के ऐसे 8 सदस्यों के नाम बताने थे जिन्हें वे इस हफ्ते होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया में देखना चाहते हैं.

निशांत ने इन 8 लोगों को किया नॉमिनेट- वैसे तो ये काम निशांत के लिए बहुत टफ था मगर उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था. वे बिग बॉस से बार-बार समय मांग रहे थे. मगर बिग बॉस ने उन्हें उसी वक्त सभी 8 नाम बोलने को कहा. निशांत ने ईशान, माइशा, उमर, सिंबा, अफसाना, शमिता, करण और विशाल को असुरक्षित सदस्यों की लिस्ट में डाल दिया.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निशांत की फेयरनेस पर उठे सवाल- जिस तरह से निशांत ने 8 लोगों का नाम लिया उससे कुछ कंटेस्टेंट खफा भी नजर आए. कई लोगों को तो ऐसा लगा कि ये निशांत का गेम प्लान है तो वहीं कुछ का ऐसा मानना था कि निशांत ने प्रतीक के प्रति बायसनेस दिखाई और उन्हें बचा लिया.

Advertisement

उमर को आया गुस्सा- उमर का गुस्सा तो इस बात पर बेकाबू नजर आया. वहीं ईशान भी इस बात से काफी खफा नजर आए. ईशान और प्रतीक के बीच तो बहसबाजी भी देखने को मिली.

 

Advertisement
Advertisement