बिग बॉस 15 का दूसरा वीकेंड का वार पिछली बार की तरह काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर की हरकतों के लिए उनको आइना दिखाया. इस बार सलमान खान के निशाने पर अफसाना खान रहीं. अफसाना की बदतमीजी और घरवालों के साथ खराब रवैये को लेकर सलमान ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. आइए जानते हैं इस वीकेंड का वार एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- उमर-ईशान और करण कुंद्रा को सलमान की सलाह
हाल ही के एपिसोड्स में कुछ कंटेस्टेंट्स टास्क के दौरान काफी एग्रेसिव मोड में दिखाई दिए. कंटेस्टेंट्स के एग्रेशन की वजह से कई घरवालों को चोट भी आई. इसी को देखते हुए वीकेंड का वार में सलमान खान ने उमर, ईशान और करण कुंद्रा को एग्रेशन कम करने की सलाह दी. सलमान ने खासकर उमर रियाज को समझाया कि वो गेम के लिए ओवर-द-टॉप एग्रेशन न दिखाएं.
Bigg Boss 15: टास्क में Umar Riaz के सिर पर लगी चोट, Asim ने फोटो शेयर कर लिखा- तुम शाइन करोगे भाई
- कैमरे पर माइशा-ईशान की नजदीकियों को सलमान ने किया पॉइंट
बीते कुछ एपिसोड में माइशा और ईशान कैमरे के सामने एक दूसरे संग इंटीमेट होते हुए नजर आए थे. दोनों ने कैमरे पर एक दूसरे को किस भी किया था. इस बात को लेकर सलमान खान माइशा और ईशान को यह कहते हुए दिखाई दिए कि दोनों इस बात का ध्यान रखें कि वो क्या कर रहे हैं और टीवी पर वो कैसा दिख रहा होगा. सलमान ने उन्हें यह भी समझाया कि अगर वो साथ नहीं हो पाए फ्यूचर में तो इसका उनकी लाइफ पर क्या असर पड़ सकता है.
- ओपन एरिया में स्मोक करने पर माइशा को पड़ी डांट
माइशा अय्यर कई बार बाथरूम एरिया में स्मोक करते हुए देखी गई हैं, जबकि यह बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है. स्मोकिंग के लिए अलग से रूम बनाया गया है, लेकिन माइशा ओपन एरिया में ही अक्सर स्मोक करती हैं. इस बात को लेकर सलमान ने माइशा को खरी-खोटी सुनाई. इसके अलावा डोनल को गाली देने पर भी सलमान ने माइशा को लताड़ लगाई, जिसके बाद एक्ट्रेस इमोशनल होते हुए भी दिखाई दीं.
- अफसाना -शमिता के बीच लड़ाई
सलमान खान ने ऑडियंस को घर की कुछ क्लिप भी दिखाईं, जिसमें अफसाना खान और शमिता शेट्टी एक दूसरे संग बुरी तरह लड़ाई करते हुए दिखाई दीं. अफसाना शमिता को बुरी तरह फटकारते हुए नजर आईं. शमिता संग लड़ाई के बाद अफसाना ने अपना कंट्रोल खो दिया और उन्होंने खुद को पीटना शुरू कर दिया. घऱवालों के लिए अफसाना को संभालना मुश्किल होता हुआ दिखाई दिया.
Bigg Boss 15: प्यार-रोमांस के बाद माइशा-ईशान के रिश्ते में दरार, प्रतीक बने लड़ाई की वजह
- सलमान ने अफसाना को लगाई लताड़
अफसाना खान के शमिता शेट्टी को बूढ़ी, गंदी औरत समेत गलत शब्दों का इस्तेमाल करने और खुद के साथ वॉयलेंट होने पर खूब लताड़ लगाई. सलमान ने अफसाना से कहा कि अगर उनका बस चलता तो उनके इस बर्ताव के बाद वो उन्हें शो से निकाल देते. सलमान ने यह भी कहा कि अगर आपका रवैया ऐसा रहा तो आप 25 दिन भी इंडस्ट्री में नहीं टिक पाओगी.