scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Updates: कैप्टेंसी टास्क में तेजस्वी ने की बीमार होने की एक्टिंग, अफसाना के मोटा बोलने पर रोए राजीव

राजीव के आने से शो के लव बर्ड्स ईशान और माइशा के रिश्ते में भी दरार पड़ने लगी है. कंटेस्टेंट्स के बीच के डाइनेमिक्स भी तेजी से बदल रहे हैं. वहीं, हाल ही के एपिसोड में सभी घरवाले कैप्टेंसी टास्क में भिड़ते हुए दिखाई दिए. आइए आपको बताते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में चल रहा कैप्टेंसी टास्क
  • तेजस्वी ने टास्क में की बीमार होने की एक्टिंग
  • अफसाना की बातों पर रोए राजीव

बिग बॉस 15 में इन दिनों ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज डबल होता दिखाई दे रहा है. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स राजीव अदातिया की एंट्री ने घर में तहलका मचा दिया है. राजीव के आने से शो के लव बर्ड्स ईशान और माइशा के रिश्ते में भी दरार पड़ने लगी है. कंटेस्टेंट्स के बीच के डाइनेमिक्स भी तेजी से बदल रहे हैं. वहीं, हाल ही के एपिसोड में सभी घरवाले कैप्टेंसी टास्क में भिड़ते हुए दिखाई दिए. आइए आपको बताते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

ईशान से नाराज दिखे राजीव
ईशान को माइशा के साथ वक्त गुजारता देखकर राजीव अदातिया काफी नाराज दिखाई दिए. राजीव करण से गुस्से में बोलते हुए नजर आए कि मैं इसका दोस्त हूं, इतने टाइम बाद मिल रहा हूं और वो ( ईशान) 24 घंटा माइशा के साथ ही बैठा रहता है. ईशान की इस बात पर राजीव गुस्से में दिखे.

राजीव के आने से डर रहे हैं ईशान
राजीव के आने के बाद घरवाले माइशा को सौतन-सौतन कहकर चिढ़ाते हुए नजर आए. इसके बाद ईशान राजीव से बात करते हुए दिखाई दिए कि वो इतना गुस्सा क्यों कर रहे हैं. ईशान ने राजीव से यह भी कहा कि उनकी इस हरकत की वजह से लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इससे उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए जा सकते हैं. 

5000 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक Saif Ali Khan, बच्चों को नहीं दे सकेंगे कुछ भी! ये है वजह 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Urfi Javed ने पहली बार अपने 'बॉयफ्रेंड' को किया इंट्रोड्यूस, Video में Kiss देती आईं नजर 

बिग बॉस ने दिया कैप्टेंसी टास्क
बिग बॉस ने घरवालों को एक कैप्टेंसी टास्क दिया. टास्क में दो टीमें बनाई गईं हैं. टास्क में एक टीम दूसरी टीम पर टॉर्चर करती हुई दिखाई दी. वहीं आज के एपिसोड में दूसरी टीम लड़ती दिखेगी. 

- टास्क में तेजस्वी ने की बीमार होने की एक्टिंग
तेजस्वी और निशांत ने विरोधी टीम के किसी सदस्य को टास्क से बाहर करने के लिए खास स्ट्रैटिजी बनाई. तेजस्वी ने बीमार होने की एक्टिंग की, ताकि उनकी खराब हालत देखकर विरोधी टीम के सदस्य टास्क छोड़ दें. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. वहीं तेजस्वी की इस हरकत पर घरवाले उनपर भड़कते हुए दिखाई दिए. 


- अफसाना की बातों से राजीव हुए हर्ट
अफसाना खान टास्क के दौरान राजीव को उनके ज्यादा वजन को लेकर चिढ़ाते हुए नजर आईं. यह बात राजीव को पसंद नहीं आई और उन्होंने पहले तो अफसाना को फटकार लगाई और फिर इस बात पर रोते हुए दिखाई दिए. राजीव को रोता देखकर अफसाना ने उनसे माफी भी मांगी. 

Advertisement
Advertisement