बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड का असर बीते दिन भी दिखाई दिया. विशाल और जय एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं घरवालों के लगातार नियम तोड़ने की वजह से अब बिग बॉस भी परेशान होते दिखाई दिए. शो में अफसाना खान एक बार फिर अपना कंट्रोल खोते हुए दिखाई दीं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या- क्या खास हुआ.
- इमोशनल हुए विशाल-तेजस्वी
वीकेंड का वार एपिसोड में शमिता संग विशाल के रिश्तों पर सवाल उठाए गए थे. वहीं तेजस्वी भी सवालों के घेरे में दिखी थीं. वीकेंड का वार में हुई बातों को लेकर विशाल कोटियन और तेजस्वी काफी इमोशनल दिखे. विशाल ने यह भी कहा कि अब उन्हें घर जाना है.
- जय- विशाल की हुई लड़ाई
वीकेंड का वार एपिसोड में विशाल ने जय को बदतमीज कह दिया था. इस बात को लेकर विशाल और जय के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. विशाल ने जय से कहा कि वो उनसे दुश्मनी भी नहीं रखना चाहते हैं.
- करण से नाराज दिखीं तेजस्वी
हाल ही के एपिसोड में तेजस्वी पर आरोप लगाया गया था कि करण का शमिता से बात करना उन्हें पसंद नहीं है. यह भी कहा गया था कि तेजस्वी जो काम करण को करने से रोकती हैं उसे खुद ही करती हैं. इन सारी बातों को लेकर तेजस्वी करण से अपनी नाराजगी जाहिर करती हुई दिखीं.
जब बॉलीवुड के पॉपुलर गानों में एक्ट्रेसेज की साड़ी ने ढाया कहर, खूब हुई चर्चा
Akshar 2 के प्रोड्यूसर पर डायरेक्ट अनंत महादेवन का आरोप, कहा- मेरी फीस दे दो
- टास्क के बीच में सोईं अफसाना
घरवालों के नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने उनका सारा राशन वापस ले लिया. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को सजा देते हुए कहा कि उन्हें जरूरी राशन भी अब कमाना होगा. राशन कमाने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया गया था, लेकिन अफसाना टास्क के दौरान ही सो गईं और एक बार फिर नियम तोड़ती दिखीं.
- अफसाना-शमिता की वजह से रद्द हुआ टास्क
टास्क के दौरान अफसाना के सोने और शमिता शेट्टी के इंग्लिश बोलने से बिग बॉस काफी गुस्सा हो जाते हैं और राशन कमाने के लिए दिया गया टास्क रद्द कर देते हैं.
- अफसाना ने खोया कंट्रोल
राशन टास्क रद्द होने की वजह से कंटेस्टेंट्स को अब राशन नहीं मिलेगा. इस बात से नाराज जय ने अफसाना खान और शमिता शेट्टी को नियम तोड़ने के लिए जमकर फटकार लगाई. जय की लताड़ सुनकर अफसाना का ब्रेकडाउन हो गया और वो अपना कंट्रोल खोते हुए दिखाई दीं.