scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Updates: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 3 कंटेस्टेंट्स, राजीव अदातिया की हुई एंट्री

शमिता शेट्टी घरवालों से काफी नाराज नजर आईं. दरअसल, किसी ने शमिता का ग्लूटेन फ्री चॉकलेट डेजर्ट खा लिया था, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में हुई राजीव अदातिया की एंट्री
  • 3 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
  • ईशान-माइशा की हुई लड़ाई

बिग बॉस 15 में इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. राजीव अदातिया शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं. राजीव के आने से शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामे का लेवल हाई होता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन घर में कई रिश्ते भी बदलने लगे हैं. राजीव के आने से माइशा-ईशान और शमिता-विशाल के रिश्ते में फूट पड़ने लगी है. आइए आपको बताते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- घरवालों से नाराज दिखीं शमिता
शमिता शेट्टी घरवालों से काफी नाराज नजर आईं. दरअसल, किसी ने शमिता का ग्लूटेन फ्री चॉकलेट डेजर्ट खा लिया था, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की. 

- करण ने तेजस्वी के लिए जाहिर की अपनी फीलिंग्स
करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए दिखाई दिए. करण ने अकासा को बताया कि उन्हें तेजस्वी पर क्रश है. तेजस्वी के बारे में बात करते हुए करण ने यह भी कहा कि वो काफी कॉमेडी नेचर की हैं, बहुत ज्यादा क्यूट भी हैं और वो उन्हें अच्छी लगती हैं. 

Karwa Chauth पर गोविंदा ने पत्नी को गिफ्ट की BMW कार, लिखा- लव यू सोना 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

- राजीव अदातिया की हुई एंट्री
शो में राजीव अदातिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी दिखाई दी. राजीव को देखकर शमिता शेट्टी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आईं. वहीं, राजीव घर में आते ही सबके साथ घुल-मिल गए. 

Advertisement

- राजीव ने विशाल को लेकर शमिता को किया सचेत
राजीव ने घर में एंट्री करते ही शमिता को विशाल से अलर्ट रहने की सलाह दी. राजीव ने शमिता से कहा कि वो गेम में आगे बढ़ने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. राजीव ने यह भी कहा की विशाल धोखेबाज हैं और उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता है. राजीव की बातें सुनकर शमिता काफी उदास नजर आईं. 

 Punjabi singers Parmish Verma wedding: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने GF संग की शादी, इंटरनेट पर छाए वेडिंग फोटोज 
- राजीव ने ईशान- माइशा के रिश्ते में डाली फूट
राजीव ने घर में एंट्री करके माइशा संग लव एंगल बनाने पर ईशान को भी फटकार लगाई. राजीव ने कहा कि उनका रोमांस स्क्रीन पर बहुत वल्गर दिख रहा है. तीन दिन में किसी को प्यार नहीं होता है. राजीव ने गुस्सा करते हुए ईशान से कहा कि वो गेम में कर क्या रहे हैं सिवाए माइशा के पीछे भागने के. वो जो सोचकर आए थे, सब उसका उल्टा हो रहा है. 

- घर में हुआ नॉमिनेशन
इस बार शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया बहुत सिपंल तरीके से हुई. घरवालों को कंफेशन रूम में जाकर दो लोगों को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना था. ऐसे में सबसे ज्यादा वोट्स विशाल कोटियन, सिम्बा नागपाल और अकासा सिंह को मिले और इस हफ्ते ये तीनों ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए. 

Advertisement

- ईशान- माइशा की हुई लड़ाई
राजीव के शो में आने के बाद ईशान और माइशा के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगी हैं. माइशा ने ईशान से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब भी वो उदास होती हैं या रोती हैं तो वो उनके साथ नहीं होते हैं. इसपर ईशान ने कहा कि जरूरत में माइशा सबसे पहले उनके बजाए प्रतीक और सिम्बा के पास जाती हैं. ऐसे में माइशा और गुस्सा हो जाती हैं और ईशान की बातों पर रोने लगती हैं. 

Advertisement
Advertisement