scorecardresearch
 

'कैंची से काट दूंगा जुबान...', भिड़ गए 3 फुट के अब्दू और साउथ की सनी लियोनी, Bigg Boss के घर में मचा तहलका

अब्दू घर के पहले ऐसे कैप्टन हैं, जो सभी की मर्जी के इस पद पर विराजमान हुए हैं. यही नहीं बल्कि आज जो उनसे झगड़ा करने वाली हैं, उन्होंने भी अब्दू को कैप्टन बनाने में हेल्प की थी. फिर भी अर्चना का इस तरह से झगड़ा करना घरवालों को रास नहीं आ रहा है. अर्चना अब्दू को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाती हैं और उकसाने की कोशिश करती हैं. 

Advertisement
X
अर्चना गौतम, अब्दू रोजिक
अर्चना गौतम, अब्दू रोजिक

बिग बॉस के घर में जबरदस्त घमासान छिड़ने की पूरी तैयारी हो चुकी है. जी हां, वीकेंड का वार में सलमान खान से डांट खाकर घरवालों की अक्ल ठिकाने आई है, या फिर गई है, ये आगे के एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि प्रोमो वीडियोज तो ये जाहिर कर रहे हैं कि अर्चना अब घरवालों का पीछा नहीं छोड़ रही हैं. वो अब हमारे छोट-से, क्यूट से कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक के पीछे पड़ गई हैं. 

Advertisement

अब्दू और अर्चना की तकरार
अब्दू फिलहाल घर के कैप्टन हैं, मतलब घर का सारा जिम्मा उन्ही के ऊपर हैं. अब्दू घर के पहले ऐसे कैप्टन हैं, जो सभी की मर्जी के इस पद पर विराजमान हुए हैं. यही नहीं बल्कि आज जो उनसे झगड़ा करने वाली हैं, उन्होंने भी अब्दू को कैप्टन बनाने में हेल्प की थी. फिर भी अर्चना का इस तरह से झगड़ा करना घरवालों को रास नहीं आ रहा है. अर्चना अब्दू को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाती हैं और उकसाने की कोशिश करती हैं. 

अर्चना छत के एरिया पर बैठकर वहीं से अब्दू को निम्रत के नाम का ताना कसती हैं. अर्चना कहती हैं - सो गया भईया, कोई सो गया. कौन सो रहा है तुम्हारी मंडली से, निम्रत. अर्चना के अब्दू को ऐसे ट्रीट करने पर उन्हें समझाया जाता है कि उससे ऐसे बात मत करो. तो अर्चना पलटवार करते हुए कहती हैं कि- कंटेस्टेंट हैं कंटेस्टेंट की तरह ट्रीट कर रही हूं. एक महीना हो गया, मेहमान कितने दिन रहेगा. कैप्टन फायर. क्लैपिंग क्लैपिंग. तुम्हारी छाती पर मूंग दलने के लिए बिग बॉस मुझे लाए.

Advertisement

अब्दू ने उतार फेंकी माइक

अब्दू भले ही तीन फुट के हैं, लेकिन उनकी हाइट पर मत जाइएगा जनाब. अर्चना के इतना प्रोवोक करने पर वो भी चुप नहीं रहे. उन्होंने भी अर्चना को सॉलिड जवाब दिए. अब्दू अर्चना पर चिल्लाए और कहा- उनकी जुबान बहुत लंबी है, कैंची से काट दो. तुम सबसे बेवकूफ हो इस बिग बॉस हाउस में. क्यों बिग बॉस तुम्हे इस घर में लाए हैं. तुम्हें यहां से जेल जाने की जरूरत है. तुम्हारा मूंह मेरी लात, जाओ अंदर. अब्दू चिल्ला कर अर्चना से जेल के अंदर जाने के लिए कहते हैं और अपना माइक उतार कर फेंक देते हैं. 

बिग बॉस के घर में पहली बार अब्दू का गुस्सा इस तरह से भड़का है. उन्हें अर्चना पर इतना गुस्सा आया कि जेल जाने के लिए कहा और ना मानने पर चिल्ला कर अपना माइक तक उतार कर चले गए. जाहिर है कि बिग बॉस के घर में माइक उतारना मतलब प्रोटेस्ट या विरोध जाहिर करना है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस का इस पूरे इंसीडेंट पर कैसा रिएक्शन होता है.

 

Advertisement
Advertisement