बिग बॉस के सबसे चहेते कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. अब अब्दू की क्यूटनेस का हर कोई यूं ही नहीं दिवाना है. अब्दू भले ही 3 फुट के हैं, लेकिन उनकी कारनामें बड़े-बड़े हैं. अब शो के नए प्रोमो को ही देख लीजिए. अब्दू घर की हर फीमेल कंटेस्टेंट को पटाते हुए नजर आ रहे हैं. क्या ये अब्दू की साजिश है, अपने लव इंट्रेस्ट को जलाने की?
अब्दू ने चलाया अपना जादू
अब्दू घर में रोमियो बने नजर आ रहे हैं. हर फीमेल कंटेस्टेंट को अपना फोन नंबर बांटते नजर आ रहे हैं. लेकिन ऐसा अब्दू आखिर कर क्यों रहे हैं? क्या वो चाहते हैं कि घर में मौजूद उनका क्रश जलन फील करे? अब्दू कई बार ये जाहिर कर चुके हैं कि उन्हें निम्रत कौर आहलुवालिया पर क्रश है. ऐसे में अब्दू हर किसी की तारीफ कर, उन्हें कॉल करने के लिए कह रहे हैं. अब्दू के इस फ्लर्ट वाले हरकत का वीडियो कलर्स चैनल के ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- ईनी मिनी माइनी मो, कौनसी सदस्य करेगी कॉल अब्दू को?
अब्दू को कौन करेगी कॉल
वीडियो में अब्दू पहले टीना दत्ता के पास जाते हैं और कहते हैं- टीना आप इतने ब्यूटीफुल क्यों हो? टीना मैं आपको अपना नंबर देता हूं, प्लीज मुझे कॉल करना. इसके बाद अब्दू अर्चना गौतम को अपना नंबर देते हैं और कहते हैं तुरतुर मुझे रात में कॉल करना. ये सुनकर अर्चना भी हैरान रह जाती हैं. अब्दू इसके बाद सौंदर्या, प्रियंका से भी ऐसे ही फ्लर्ट करते हैं. ये सब शिव भी देख रहे होते हैं. शिव जाकर निम्रत को बताते हैं कि ये सबको नंबर बांट रहा है. अब्दू की इस हरकत को जानकर निम्रत अब्दू को बोलती हैं कि तुम हर लड़की को नंबर क्यों बांट रहे हो. पागल समझा है तुमने मुझे. तुम मुझे जेलेस फील कराने की कोशिश क्यों कर रहे हो?
जाहिर है ये सब अब्दू बिग बॉस के दिए एक टास्क की वजह से ही कर रहे हैं, लेकिन फैंस को जमकर मजे आ रहे हैं. यूजर्स जहां शिव और अब्दू की जोड़ी को अपना फेवरेट बता रहे हैं. वहीं निम्रत के साथ उनकी बॉन्डिंग को भी सच्चा कह रहे हैं. अब्दू लोगों के इतने फेवरेट बन चुके हैं कि फैंस बता रहे हैं कि वो उन्ही के लिए शो देखते हैं.