scorecardresearch
 

'कौन सा लंगूर बोल दिया...' अर्चना गौतम ने फिर उड़ाया Abdu Rozik के छोटे कद का मजाक, भड़के घरवाले, बोले- नाम मत बिगाड़ो

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना गौतम सुबह के समय बाकी घरवालों से बातचीत करती दिखीं. इस दौरान अब्दू रोजिक के बारे में बात करते हुए अर्चना ने कहा- 'यार वो छोटू को बोल दो इंग्लिश में...' अर्चना अपनी बात पूरी ही कर रही होती हैं, तभी शालीन भनोट बीच में आकर उनसे कहते हैं कि अब्दू के नाम का मजाक ना बनाएं.

Advertisement
X
अर्चना गौतम और अब्दू रोजिक
अर्चना गौतम और अब्दू रोजिक

Bigg Boss 16: क्यूट एंड एडोरेबल अब्दू रोजिक कद में छोटे जरूर हैं, लेकिन वो बिग बॉस 16 में बड़े-बड़े सेलेब्स पर भारी पड़ रहे हैं. अब्दू का नटखट और शरारती भरा अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है. घरवाले भी अब्दू के दीवाने हो गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम बार-बार अब्दू के छोटे कद का मजाक उड़ा रही हैं. 

Advertisement

अर्चना ने उड़ाया अब्दू का मजाक

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना गौतम सुबह के समय बाकी घरवालों से बातचीत करती दिखीं. इस दौरान अब्दू रोजिक के बारे में बात करते हुए अर्चना ने कहा- 'यार वो छोटू को बोल दो इंग्लिश में...' अर्चना अपनी बात पूरी ही कर रही होती हैं, तभी शालीन भनोट बीच में आकर उनसे कहते हैं कि अब्दू के नाम का मजाक ना बनाएं.

शालीन अर्चना से कहते हैं कि वो अब्दू को उनके नाम से ही पुकारें, छोटू कहकर नहीं. शालीन की इस बात पर अर्चना कहती हैं- मैंने कौन सा उसे लंगूर बोल दिया है...अर्चना की ये बात वहां मौजूद बाकी घरवालों को भी अच्छी नहीं लगती है. वो सभी अर्चना की बात पर ऐतराज जताते हुए कहते हैं कि वो अब्दू को उनके नाम से ही पुकारें.

Advertisement

पहले भी अब्दू का मजाक उड़ा चुकी हैं अर्चना

इससे पहले भी प्रीमियर डे के दिन अर्चना अब्दू के छोटे कद का मजाक उड़ाती दिखी थीं. घर में एंट्री करने के बाद अर्चना ने कहा था कि उन्हें अब्दू नजर ही नहीं आते हैं. एक्ट्रेस यहीं तक नहीं रुकी. उन्होंने अब्दू की हाइट का मजाक उड़ाते हुए ये भी कहा था कि अच्छा है कि उन्होंने अलग बेड ले लिया वरना कोई उन्हें आधी रात को लात मार देता. अर्चना ये बोलने के बाद जोर-जोर से हंसने लगती हैं.

अब्दू का मजाक उड़ाना अर्चना पर पड़ेगा भारी

मासूम अब्दू समझ ही नहीं पाते हैं कि अर्चना उनका मजाक उड़ा रही हैं, क्योंकि अब्दू को हिंदी नहीं आती है. लेकिन अब्दू अब अकेले नहीं हैं, अब्दू के सपोर्ट में पूरा देश खड़ा है. ऐसे में अब्दू का मजाक उड़ाने पर अर्चना को लोगों ने जमकर ट्रोल किया. कईयो ने तो अर्चना को शो से बाहर निकालने तक की डिमांड कर दी. लोगों का गुस्सा ठंडा भी नहीं हुआ था और अब फिर से अर्चना अब्दू का मजाक उड़ाते दिखीं. 

अब्दू का मजाक उड़ाना अर्चना पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि इस हफ्ते अर्चना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं और दर्शक अर्चना से बुरी तरह नाराज नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अर्चना को ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें दर्शकों का सपोर्ट कैसे मिलेगा ये भी एक सवाल है. अब देखते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान अर्चना की इस हरकत पर उन्हें क्या सलाह देते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement