बिग बॉस के घर इस बार सिर्फ घर के सदस्य ही नहीं उनके घरवाले भी धमाल मचा रहे हैं. बीते दिन प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और साजिद खान की फैमिली से एक-एक सदस्य शामिल हुए थे. वहीं आज के एपिसोड में अर्चना गौतम, निम्रत कौर आहलुवालिया और एमसी स्टैन के फैमिली घर में कदम रखेंगे. जहां निम्रत को उनके पापा गेम खेलने की समझाइश देंगे, वहीं अर्चना के भाई बहन की ही तरह हल्ला काटते दिखेंगे.
अर्चना के भाई ने छीनी लाइमलाइट
ये हम नहीं कलर्स के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड हुए शो के नए प्रोमो जाहिर कर रहे हैं. अकाउंट पर हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया, जहां अर्चना के भाई गुलशन घर में एंट्री लेते दिखे. अब अर्चना के नेचर से तो आप वाकिफ ही हैं. जब वो अकेली ही पूर घर को सिर पर उठा लेने की हिम्मत रखती हैं, तो फिर उनके छोटे भाई की तो मिसाल ही क्या दें.
गुलशन ने घर में कदम रखते ही सबको हिला कर रख दिया. यहां तक कि बिग बॉस ने भी कह दिया- अर्चना भाई ने लाइमलाइट छीन ली. गुलशन आते ही कहते हैं, कहां है मेरी गुमशुदा बहन, फिर वो एक एक कर हर घरवाले से मिलते हैं. अब्दू रोजिक को गोद में उठा कर शेक तक कर डालते है, ये देख अब्दू घबराकर भाग जाते हैं. गुलशन के आते ही घर में तहलका सा मचता दिखाई देता है. शिव भी कहते हैं मुझे ये अर्चना से ज्यादा मजेदार लग रहा है. हर कोई हंसता खिलखिलाता ही दिखाई देता है.
निम्रत के गेम पर पापा का ज्ञान
निम्रत के पापा गुरदीप सिंह आहलुवालिया ने भी घर में एंट्री मारी. आते ही गुरदीप ने बेटी को ब्रो कहकर बुलाया. पापा को देखते ही निम्रत इमोशनल हो उठी. वो रोते हुए पापा गुरदीप के गले लग गईं. निम्रत को अक्सर कहा जाता है कि वो अकेले गेम कभी नहीं खेल पाई हैं. पापा ने भी निम्रत को यही समझाया. उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि आप अपना गेम खेलो. हालांकि निम्रत भी उन्हें कहती दिख रही हैं कि- पापा यहां पर ना फ्रेंड्स ही फैमिली हैं. लेकिन पापा निम्रत को समझाते हैं कि अब वक्त नहीं बचा है.
एमसी स्टैन की मां ने बूबा के नाम पर चिढ़ाया
घर में रैपर एमसी स्टैन की मां ने भी एंट्री ली. इस पल को देख हर कोई इमोशनल हुआ नजर आया. स्टैन और उनकी मां ने एक दूसरे को गले लगाया, दोनों रो पड़े. मां ने स्टैन को समझाया कि बात-बात पर रोया मत कर. अम्मी की गोद में सिर रखकर स्टैन भी अपना मन हल्का करते नजर आए. तभी शिव आकर पूछते हैं कि बूबा कैसी है. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं, और स्टैन की अम्मी चिढ़ाते हुए कहती हैं- बूबा के कपड़े, और प्यार से रैपर के गाल पर चपत लगा देती हैं.
बिग बॉस का ये हफ्ता शायद भावनाओं की बाढ़ में बह जाने वाला लगता है. लेकिन घरवालों से मिलकर सभी को आगे गेम ठीक से खेलने का जोश मिलता दिखेगा या सब फिर अपनी अपनी राह चल पड़ेंगे, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा.