scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: सलमान खान के सामने अर्चना ने एमसी स्टैन से मांगे 80 हजार के जूते, देखिये फिर क्या हुआ

वीकेंड का वार एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डबलडोज देखने को मिलेगा. शो में पहली बार रश्मिका मंंदाना आने वाली हैं. इस दौरान सलमान अर्चना गौतम को एक टास्क देते हैं. इस टास्क में उन्हें एमसी स्टैन को इंप्रेस करके उनके 80 हजार के जूते लेने होते हैं. अब देखते हैं कि वो अपने काम में कितनी कामयाब होती हैं.

Advertisement
X
अर्चना गौतम, एमसी स्टैन
अर्चना गौतम, एमसी स्टैन

बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है. इसकी छोटी सी झलक आपने शुक्रवार को देख ली होगी. शनिवार के एपिसोड में रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता शिरकत करने वाली हैं. बिग बॉस के मंच पर पहली बार दर्शकों को सलमान और रश्मिका की मस्ती देखने को मिलेगी. इस बीच सलमान अर्चना गौतम को एक मजेदार टास्क देंगे. इस टास्क में उन्हें एमसी स्टैन को इंप्रेस करके उनके कीमती जूते लेने होंगे. 
 
अर्चना के साथ सलमान की मस्ती
'साउथ की सनी लियोनी' कही जाने वालीं बिकिनी मॉडल अर्चना गौतम को, वीकेंड का वार में एक बड़ा काम दिया जायेगा. अर्चना गौतम को टास्क बताते हुए सलमान उनके सामने एक शर्त रखते हैं. वो अर्चना से कहते हैं, आप हर रूम से अपनी पसंद का एक सामान उठा सकती हैं. इसके अलावा मैं आपको दो दूध की थैली यहां से भिजवा दूंगा. इसके बदले आपको एम स्टैन के 80 हजार के जूते लेने होंगे. 

Advertisement

सलमान खान की ये शर्त सुनकर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है. इसके बाद अर्चना अपने काम पर लग जाती हैं. वो रैपर से कहती हैं कि मेरी आंखों में देखो. इस बीच सलमान खान कहते हैं कि 'एमसी स्टैन आंखों में मत देख. रूबा देख रही है'. अर्चना कहती हैं  'आंखों में देखो ना'. सलमान खान, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन की ये मस्ती हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देती है. अब देखना होगा कि अर्चना रैपर के शूज लेने में कामयाब होती हैं या नहीं?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन जीतेगा रश्मिका मंदाना का दिल
बिग बॉस के मंच पर पहली बार रश्मिका आ रही हैं, तो भला उन्हें ऐसे कैसे जाने दिया जाये.  पहले तो सलमान खान उनके साथ सामी-सामी गाने पर डांस करेंगे. इसके बाद बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स से पुष्पा फिल्म का फेमस 'मैं झुकेगा नहीं' डायलॉग बुलवाते दिखेंगे. एमसी स्टैन, अंकित गुप्ता और अब्दू रोजिक को डायलॉग बोलते देख रश्मिका की हंसी छूट जाती है. 

Advertisement

अब देखना होगा कि इनमें से कौन सा कंटेस्टेंट एक्ट्रेस का दिल जीतता है. वैसे रश्मिका पहले ही अब्दू को अपना फेवरेट बता चुकी हैं. रश्मिका और नीना गुप्ता बिग बॉस पर गुडबाय का प्रमोशन करने आ रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement