scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: घर में वापस आकर उछलने लगीं अर्चना, मांगी माफी तो शिव बोले- ओवरएक्टिंग कर रही

अर्चना की घर में वापसी क्या हुई कि सबसे चेहरों का रंग बदल गया. कोई उन्हें वापस देख मुस्कुराता, प्यार से गले लगाता नजर आया. वहीं कोई बिल्कुल नाखुश और शांत सिर्फ चुगली करता दिखाई दिया. हालांकि अर्चना की वापसी पर बिग बॉस के फैंस ने बड़ी खुशी जताई है. 

Advertisement
X
अर्चना गौतम, शिव ठाकरे
अर्चना गौतम, शिव ठाकरे

बिग बॉस के इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है. घर की सबसे शैतान कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की वापसी हो गई है. अर्चना ने शिव का गला पकड़ घर के नियमों का उल्लंघन किया था. अपने इस हिंसात्मक कदम के लिए अर्चना को एलिमिनेट कर दिया गया था. उनके घर से बाहर होने के बाद सलमान खान ने शिव को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया. अब भई जो भी हो, घर में तो अर्चना की धमाकेदार वापसी हो गई है. ऐसा होने के बाद घरवालों के चेहरे भी देखने लायक ही लग रहे हैं. 

Advertisement

अर्चना इज बैक!
अर्चना की घर में वापसी क्या हुई कि सबके चेहरों का रंग बदल गया. कोई उन्हें वापस देख मुस्कुराता, प्यार से गले लगाता नजर आया. तो वहीं कोई बिल्कुल नाखुश और शांत सिर्फ चुगली करता दिखाई दिया. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसे शेयर कर कैप्शन दिया गया- कोई खुश है तो कोई है उदास. क्या अर्चना के आने से बदल जाने वाला है घर का माहौल? वैसे अर्चना की वापसी पर बिग बॉस के फैंस ने भी खुशी जताई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अर्चना को एक्टीविटी एरिया में बैठा देखा गया था. सलमान खान ने उन्हें रियलिटी चेक भी दिया. सलमान ने अर्चना को समझाया था कि कौन उनका अपना है और कौन उनके खिलाफ है. इसके बाद अर्चना ने माफी मांगी और सही तरीके से गेम को खेलने का भरोसा जताया. अर्चना ने घर में आकर सौंदर्या और प्रियंका को गले लगाया. वहीं गौतम और अंकित से भी अर्चना लिपटी दिखाई दीं.

Advertisement

शिव को कहा सॉरी

अर्चना को अपनी गलती का एहसास इस कदर है कि उन्होंने शिव से बात की. उन्हें गले लगाया और सॉरी भी कहा. अर्चना ने शिव के बाद सुम्बुल से भी माफी मांगी, उन्हें प्यार से किस किया. सुम्बुल भी अर्चना के इस रवैये को देख हैरान रह गईं और कहा- ये कौन है. ये वो अर्चना नहीं हैं. इस बीच निम्रत भी कहती दिखती हैं- अब बस इंतजार करो. साजिद खान भी अर्चना के बिहेवियर से हैरान होते हैं और बोलते हैं कि ये सिर्फ 4-5 दिन रहने वाला है.

इस बीच टीना का रिएक्शन देखने लायक होता है. टीना ना तो उनसे मिलती हैं और ना ही कोई रिएक्शन देती हैं. इसे देख अर्चना, प्रियंका और सौंदर्या भी बातें करती हैं. अब अर्चना वापस तो आ गई हैं, लेकिन घरवालों के खिले-बुझे चेहरे देख ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि आने वाले एपिसोड्स कितने मजेदार होने वाले हैं.  

 

Advertisement
Advertisement