बिग बॉस 16 में एक से एक सेलिब्रिटीज लेने वाले हैं. शो की शुरुआत आज शाम हो रही है. ऐसे में प्रीमियर से जुड़े प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लगे हैं. पहले प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता से होस्ट सलमान खान बात करते नजर आए थे. अब नए वीडियो में उन्हें अलग अनोखे कंटेस्टेंट संग मस्ती करते देखा जा सकता है.
कौन है ये बस्ती का हस्ती?
ये कंटेस्टेंट एक रैपर है, जो खुद को 'बस्ती का हस्ती' बता रहा है. गलियों में रैप करते हुए बिग बॉस 16 के मंच पर यह शख्स पहुंचता है. फिर वो सलमान खान से मिलता है और उन्हें बताता है कि मैं 'बस्ती का हस्ती' नाम से जाना जाता हूं. प्रोमो में कंटेस्टेंट का चेहरा तो नहीं दिखाया गया, लेकिन उनका आउटफिट एकदम जबरदस्त है.
कंटेस्टेंट ब्लू सूट और ग्रीन चश्मा लगाए आया है. उसके गले में ढेरों भारी-भरकम लॉकेट हैं. इनमें से एक में बड़ा-सा 'हिंदी' लिखा हुआ पेंडेंट है. शख्स कहता है कि मेरा नाम आधा शैतान का है, आधा इंसान का है. उसकी बातों को सुनने के बाद सलमान खान कहते हैं कि 'मैं 12 सालों से इस शो को होस्ट कर रहा हूं, लेकिन ऐसा आइटम पहली बार आया है.'
फैंस ने लगाया अनुमान
वीडियो के सामने आते ही रैपर और बिग बॉस के फैंस उत्साहित हो गए हैं. कई फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर शख्स को पहचान भी लिया है. यूजर्स का कहना है कि होस्ट सलमान खान के सामने टशन में आया यह शख्स कोई और नहीं बल्कि रैपर एमसी स्टैन हैं. कुछ समय से खबर आ रही थी कि वह बिग बॉस में आने वाले हैं. यानी ये माना जा सकता है कि इसी के साथ मेकर्स ने रैपर एमसी स्टैन की एंट्री की बात पर मुहर लगा दी है.
इससे पहले सलमान खान को फेमस सिंगर अब्दू रोजिक, डांसर गौरी नागौरी और टीवी एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया का बिग बॉस के स्टेज पर स्वागत करते देखा गया था. शो में सभी सेलेब्स अपने अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी और एक्टर अंकित गुप्ता से सलमान खान उनके रिश्ते के बारे में पूछते दिखे थे. जाहिर है कि आज की शाम बिग बॉस फैंस के लिए खास होने वाली है.