scorecardresearch
 

फेमस होने से पहले इस घर में रहते थे Abdu Rozik! छोटे से कमरे में कैसे करते थे गुजारा?

19 साल की अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के Panjakent के रहने वाले हैं. अब्दू के होमटाउन Panjakent में उनके घर की झलक आप यूट्यूब चैनल Avlod Media देख सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो उस समय का है, जब अब्दू 3 महीने में पहली बार अपने होमटाउन Panjakent  में लौटे थे.  

Advertisement
X
अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक

Abdu Rozik Hometown: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक ने अपने क्यूट अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लिया है. शो में अब्दू को देखने में बिग बॉस लवर्स को काफी मजा आ रहा है. क्यूट होने के साथ अब्दू काफी ईमानदार और सेंसिबल भी हैं. अब्दू को देशभर का प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब्दू ने काफी मुश्किल वक्त भी देखा है, जिसपर वो शो में बात करते भी दिखे हैं. 

Advertisement

ऐसा है अब्दू का होमटाउन

अब्दू ने शो में साजिद खान से बात करते हुए बताया था कि वो शुरुआत से अमीर नहीं हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में छोटी सी उम्र में ही काफी मुश्किलों का सामना किया है. उन्होंने बताया था कि उनके पास पहले अच्छा घर भी नहीं था. उनके घर की छत से पानी टपकता था. हालांकि, अब अब्दू ने छोटी उम्र में ही कड़ी मेहनत करके काफी कुछ अचीव कर लिया है. 

 

 

अब अब्दू के स्ट्रगल और घर की बात हो रही है, तो आइए आपको उनके उस घर की झलक भी दिखाते हैं, जो अब्दू के होमटाउन Panjakent में है. 19 साल की अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के Panjakent के रहने वाले हैं. अब्दू के होमटाउन Panjakent में उनके घर की झलक आप  यूट्यूब चैनल Avlod Media देख सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो उस समय का है, जब अब्दू 3 महीने में पहली बार अपने होमटाउन Panjakent  में लौटे थे.  

Advertisement

 

वीडियो में एक घर दिखाया गया है, जो बहुत छोटा है. घर में सिर्फ एक ही कमरा है और कई लोग उसी एक कमरे में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी खुशी देखकर आअप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि उनके घर में सिर्फ एक ही कमरा है. 

 

अब्दू ने खरीदे खिलौने

अब्दू का होमटाउन एक पहाड़ी इलाका है. अब्दू वहां पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब्दू शोपिंग पर भी जाते हैं. वे अपने लिए खिलौने खरीदते हैं. 

 

अब्दू अपने होमटाउन की सैर भी कराते हैं. अब्दू का होमटाउन उन्हीं की तरह काफी प्यारा है. वीडियो में हर कोई अब्दू पर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा है. इससे साफ जाहिर है कि अब्दू अपनी फैमिली के लाडले हैं. वैसे अब्दू हैं ही इतने प्यारे कि वो किसी के भी दिल में अपनी जगह बना सकते हैं. सही कहा ना हमने?

 

Advertisement
Advertisement