scorecardresearch
 

Who is Archana Gautam: मिस बिकिनी बन चुकीं 'साउथ की सनी लियोनी' अर्चना, बिग बॉस में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का?

अर्चना गौतम बिग बॉस में पहले दिन से अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं. अर्चना गौतम एक बिकिनी मॉडल हैं. वे बिकिनी गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. अर्चना मिस बिकिनी इंडिया 2018 की विनर रह चुकी है. वे इसके अलावा भी कई ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं. 

Advertisement
X
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम

Bigg Boss 16: टीवी की दुनिया के सबसे बड़े शो बिग बॉस का आगाज हो चुका है. बिग बॉस 16 में  इस बार आपको एक्टर्स, सिंगर्स, डांसर्स से लेकर पॉलिटिशियन भी देखने को मिलेंगे. जी हां, हैरान मत होइए, बिग बॉस की ग्लैमरस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ एक नेता भी हैं. 

Advertisement

पॉलिटिशियन है बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट

अर्चना गौतम बिग बॉस में पहले दिन से अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं. शो के लॉन्च डे के दिन उन्होंने सलमान खान से बात करते हुए बताया था कि वो एक खास पहचान बनाने के लिए बिग बॉस के घर में लॉक होना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें राजनीति में आगे बढ़ना है. 

अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ में ही हुआ था. बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अर्चना गौतम यूपी से MLA के चुनाव भी लड़ चुकी हैं. अर्चना को कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर से टिकट दिया था. हालांकि, अर्चना चुनाव में जीत नहीं पाई थीं. अर्चना भले ही राजनीति की पहली ही सीढ़ी चढ़ने में नाकामयाब रहीं, लेकिन उनका ये सपना अभी भी कायम है. वे बिग बॉस में पहचान बनाकर राजनीति में आगे बढ़ना चाहती हैं. 

Advertisement

मिस बिकिनी हैं अर्चना
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्चना गौतम एक बिकिनी मॉडल भी हैं. वे बिकिनी गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. अर्चना मिस बिकिनी इंडिया 2018 की विनर रह चुकी है. वे इसके अलावा भी कई ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं. 

अर्चना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. उन्हें साउथ की सनी लियोनी भी कहा जाता है. सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अर्चना के 752K फॉलोअर्स हैं. अर्चना का अकाउंट उनके ग्लैमरस और सिजलिंग फोटोज से भरा हुआ है. अर्चना को डांसिंग का भी काफी शौक है. अर्चना के डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. बिग बॉस में भी वे कई गानों पर डांस की तैयारी करके आई हैं. 

इन फिल्मों में अर्चना ने किया काम

अर्चना कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2015 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. एक्ट्रेस पहली बार फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में दिखी थीं. इसके बाद अर्चना हसीना पारकर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी में नजर आईं. हिंदी फिल्मों के अलावा अर्चना तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, अर्चना को एक्ट्रेस के तौर पर वो पहचान नहीं मिली, जिसकी हर किसी को चाहत होती है. 

अर्चना इन दिनों बिग बॉस 16 में धमाल मचा रही हैं. अर्चना ने शो में एंट्री करते ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. वे बाकी कंटेस्टेंट्स से खुलेआम पंगा ले रही हैं. पहले ही दिन आधे घरवाले अर्चना के खिलाफ हो गए हैं. अब जरा सोचिए जब शो की शुरुआत में ही अर्चना ने घरवालों की नाक में दम कर दिया है, तो वो शो में कितना धमाल मचाएंगी. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement