scorecardresearch
 

'आधी रात को कोई लात मार देगा', Abdu Rozik के छोटे कद का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुईं अर्चना गौतम, भड़के लोग बोले- शो से बाहर निकालो

बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर के दिन जब सभी कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री लेने के बाद लिविंग रूम में बैठे थे तो इस दौरान अर्चना गौतम ने अब्दू के छोटे कद का मजाक उड़ाया. लोगों को अर्चना की ये हरकत बिल्कुल ठीक नहीं लगी. सोशल मीडिया पर अर्चना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
अर्चना गौतम और अब्दू रोजिक
अर्चना गौतम और अब्दू रोजिक

Bigg Boss 16: दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक इस समय देशभर के लोगों की जान बने हुए हैं. बिग बॉस में अब्दू को देखकर लोगों को बहुत मजा आ रहा है. अब्दू के क्यूट और एडोरबेल अंदाज पर फैंस फिदा हैं. ऐसे में अब्दू के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी फैंस बिल्कुल बर्दाश्त कर रहे हैं. यही वजह है कि अब्दू का मजाक उड़ाने पर बिग बॉस लवर्स ने पॉलिटिशियन और एक्ट्रेस अर्चना गौतम की क्लास लगा दी है. 

Advertisement

अर्चना पर भड़के यूजर्स
दरअसल, शो के ग्रैंड प्रीमियर के दिन जब सभी कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री लेने के बाद लिविंग रूम में बैठे थे तो इस दौरान अर्चना ने अब्दू के छोटे कद का मजाक उड़ाया. अर्चना ने अब्दू की हाइट का मजाक उड़ाते हुए कहा- अरे यह दिखता ही नहीं है मुझे. अर्चना ये भी कहती हैं कि अच्छा है उन्होंने अलग बेड ले लिया वरना कोई उन्हें आधी रात को लात मार देता. अर्चना ये बोलने के बाद जोर-जोर से हंसने लगती हैं.

हालांकि, अब्दू ठीक से अर्चना की बातें समझ नहीं पाते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदी ज्यादा नहीं आती है. लेकिन नन्हे से अब्दू की हाइट का यूं मजाक उड़ाने पर लोग अर्चना पर भड़क रहे हैं और उन्हें तमीज में रहने की हिदायत दे रहे हैं. कई यूजर्स ने तो अर्चना को शो से बाहर करने की डिमांड करनी भी शुरू कर दी है.

Advertisement

एक यूजर ने अर्चना को लताड़ते हुए कहा- ये पथेटिक है. अजीब गंवार लग रही है. कभी हाइट का मजाक उड़ा रही है, कभी गोदी में उठाना है. अर्चना को अब्दू को उसी तरह ट्रीट करना चाहिए जैसा वो दूसरे घरवालों को कर रही है. 

एक दूसरे यूजर ने तो अर्चना को घर से निकालने की ही मांग कर डाली. यूजर ने लिखा- बिग बॉस सरप्राइज एविक्शन करो. अर्चना गौतम को बाहर निकालो. 

आइए आपको बताते हैं यूजर्स अर्चना को किस तरह फटकार लगा रहे हैं. 

अब्दू सलमान खान के भी फेवरेट हैं और अब्दू की हाइट का मजाक उड़ाना वो भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब देखते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड में अर्चना की इस बदतमीजी पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement