scorecardresearch
 

Who is Nimrit Kaur Ahluwalia: पेशे से रहीं वकील, फिर बनीं एक्ट्रेस, बिग बॉस की अदालत में होगी जीत?

बिग बॉस के शुरू होने से फैंस सुपर एक्साइटेड हैं, तो वहीं दूसरी ओर शो में टीवी की नंबर वन और सबकी फेवरेट बहू छोटी सरदारनी यानी  निम्रत कौर अहलूवालिया शामिल हो रही हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में  निम्रत कौर अहलूवालिया की झलक दिखने के साथ उनकी मीठी आवाज भी सुनने को मिल गई है.

Advertisement
X
निम्रत कौर अहलूवालिया
निम्रत कौर अहलूवालिया

Who is Nimrit Kaur Ahluwalia:  वाह...फैंस की तो मौज आ गई है. 1 अक्टूबर से टीवी का सबसे बड़ा और एंटरटेनिंग रियलिटी शो बिग बॉस 16 धमाकेदार अंदाज में दस्तक देने वाला है. फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है, क्योंकि उन्हें डबल ट्रीट जो मिल गई है. अरे, नहीं समझे...चलिए बता देते हैं.

Advertisement

बिग बॉस के घर में धमाल मचाने को तैयार 'छोटी सरदारनी'

एक तरफ तो बिग बॉस के शुरू होने से फैंस सुपर एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी ओर शो में टीवी की नंबर वन और सबकी फेवरेट बहू छोटी सरदारनी यानी  निम्रत कौर अहलूवालिया शामिल हो रही हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में  निम्रत कौर अहलूवालिया की झलक दिखने के साथ उनकी मीठी आवाज भी सुनने को मिल गई है. निम्रत की पहली झलक देखते ही फैंस ने बिना देरी करे पहचान लिया है कि ये तो उनकी फेवरेट छोटी सरदारनी हैं. 

वकील भी हैं निम्रत

निम्रत कौर का प्रोमो आउट होने के बाद फैंस तो खुशी से झूम रहे हैं और एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में धमाल मचाते देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि निम्रत कौर अहलूवालिया रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. टीवी पर आपने भले ही उन्हें सलवार सूट में एक संस्कारी बहू के रूप में देखा है, लेकिन वे असल जिंदगी में काफी बिंदास हैं. निम्रत कौर अहलूवालिया एक एक्ट्रेस, मॉडल होने के साथ एक वकील और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ब्यूटी पेजेंट का भी रहीं हिस्सा

निम्रत ने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था. इसमें निम्रत टॉप 12 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. निम्रत साल 2018 में फेमिल मिस मणिपुर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. निम्रत ने सबसे पहले म्यूजिक वीडियोज में काम करना शुरू किया था.

निम्रत को एक एक्ट्रेस के तौर पर बड़ी पहचान टीवी शो छोटी सरदारनी से मिली है. इस सीरियल में निम्रत ने मेहर कौर ढिल्लन के किरदार से हर किसी के दिल में खास जगह बनाई. कुछ ही समय में मेहर टीवी की सबसे चहेती और नंबर वन बहू बन गईं. उनके किरदार की मासूमियत और सच्चाई ने लोगों के दिल जीत लिए थे. 

बिग बॉस की जंग जीत पाएंगी निम्रत?
 
निम्रत कौर अहलूवालिया एक बिंदास और ग्लैमरस एक्ट्रेस होने के साथ एक वकील भी हैं. ऐसे में इतना तो तय है कि वो बिग बॉस की अदालत में अपनी दलीलें देने से चूकेंगी नहीं. लेकिन इस बार बिग बॉस ने भी कंटेस्टेंट्स संग खेलने की पूरी तैयारी कर ली है. तो ये देखने वाली बात होगी कि निम्रत बिग बॉस की अदालत में जीत पाती हैं या नहीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement