scorecardresearch
 

दूध बेचा-पान की दुकान पर किया काम, Bigg Boss के Shiv Thakare की कहानी सुन रो पड़े थे रणविजय सिंह

फिटनेस फ्रीक शिव ठाकरे बिग बॉस से पहले एमटीवी के स्टंट बेस्ड शो रोडीज में भी नजर आ चुके हैं. रोडीज में ऑडिशन राउंड में ही शिव ने सभी टीम लीडर्स को इंप्रेस कर दिया था. शो के ऑडिशन राउंड में शिव की सिंपलिसिटी देखकर करण कुंद्रा उनके फैन हो गए थे.

Advertisement
X
रणविजय सिंह और शिव ठाकरे
रणविजय सिंह और शिव ठाकरे

Bigg Boss 16: मराठी बिग बॉस के विनर शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में धमाल मचा रहे हैं. शिव ने सलमान खान के शो में पहले दिन से ही अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. सलमान खान भी शिव से काफी इंप्रेस नजर आए. सलमान ने शो के पहले ही वीकेंड का वार एपिसोड में शिव के गेम की तारीफ की. 

Advertisement

रोडीज में नजर आ चुके हैं शिव ठाकरे

फिटनेस फ्रीक शिव ठाकरे बिग बॉस से पहले एमटीवी के स्टंट बेस्ड शो रोडीज में भी नजर आ चुके हैं. शिव रोडीज के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रह चुके हैं. रोडीज में ऑडिशन राउंड में ही शिव ने सभी टीम लीडर्स को इंप्रेस कर दिया था. शो के ऑडिशन राउंड में शिव की सिंपलिसिटी देखकर करण कुंद्रा उनके फैन हो गए थे. वहीं, शिव की सच्चाई देखकर रोडीज के टीम लीडर रणविजय सिंह की आंखें नम हो गई थीं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे. 

शिव ने ऑडिशन राउंड में बताया था कि उन्हें अंधेरे से बहुत डर लगता है. रात में अगर उन्हें टॉयलेट भी जाना होता था तो वो अपनी मां को टॉयलेट के बाहर खड़ा करते थे. शो में शिव ने बताया था कि उनका पहला घर झुग्गी में था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना घर बदल लिया था. 

Advertisement

न्यूजपेपर बेच चुके हैं शिव

शिव ने बताया था कि उनके पिता की पान की दुकान है और वो अपने पिता की दुकान पर बैठते थे. उनकी बहन भी दुकान का काम संभालती थी. शिव ने बताया था कि उन्होंने और उनकी बहन ने न्यूजपेपर भी बेचे हैं और दूध के पैकेट्स भी बेचे हैं. इसके बाद शिव ने डांस क्लास चलाना शुरू किया, जिससे वो 10 से 22 हजार रुपये कमा लेते थे. डांस क्लासेस चलाते-चलाते शिव ने शानदार बॉडी भी बनाई. शिव की स्टोरी सुनकर सभी टीम लीडर काफी इंप्रेस दिखे.

शिव ने भले ही मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन अब अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वो अपना नाम बना रहे हैं. बिग बॉस 16 में भी शिव को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस मराठी जीतने के बाद क्या शिव बिग बॉस 16 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.

 

 

Advertisement
Advertisement