बिग बॉस के घर में डायरेक्टर और कोरियोग्रफर फराह खान की एंट्री हो गई है. शो में फराह अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची हैं. ये हफ्ता घरवालों के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है. बिग बॉस में वो समय आ गया है जब घरवालों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिलेगा. इसी को देखते हुए घर के पहले मेहमान का खुलासा कर दिया गया है.
घर में आईं फराह खान
साजिद खान, बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. ऐसे में उनके परिवार से उनकी बहन फराह खान उनसे मिलने पहुंचेगी. अभी तक दर्शकों ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों को वीकेंड का वार में लड़ते-झड़ते देखा है. हालांकि अब चीजें सीरियस होने जा रही हैं. पिछले तीन महीने से घर में बंद सदस्यों को पाने कारीबियों से मिलने का मौका मिल रहा है.
शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में फराह खान को घर के अंदर आते देखा जा सकता है. फराह, बिग बॉस के घर में एंट्री कर अपने भाई साजिद खान को गले लगाती हैं और रो पड़ती हैं. फराह, साजिद से कहती हैं कि उनकी मां उनपर बहुत गर्व करती हैं. इसके बाद फराह अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से मिलती हैं. तीनों को फराह खान कहती हैं कि मुझे मुफ्त में 3 भाई और मिल गए. फराह अपने भाई साजिद से कहती हैं कि तुम बहुत लकी हो कि तुम्हें घर के अंदर ये मंडली मिली.
घरवालों के लिए लाईं टेस्टी खाना
रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान घरवालों के लिए स्वादिष्ट खाना भी लेकर जाएंगी. अपनी बिरयानी के लिए फेमस फराह, घर में वेज पुलाव, खट्टा आलू और याखनी पुलाव लेकर पहुंचेंगी. साथ ही वो अब्दू रोजिक के लिए बर्गर भी लेकर जा रही हैं. इतना ही नहीं फराह खान घरवालों की तारीफ करती भी नजर आएंगी. उन्होंने प्रियंका चहर चौधरी को बिग बॉस के घर की दीपिका पादुकोण बताया तो वहीं सुम्बुल तौकीर से कहा कि साजिद अपनी सभी बहनों को वैसे ही तंग करते हैं, जैसे शो में उन्हें कर रहे हैं.
जाहिर है ये हफ्ता बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी खास होने वाला है.